परबत्ता : प्रखंड के जोरावड़पुर पंचायत अंतर्गत कज्जलवन स्थित गंगा की उपधारा में डूबने से एक महिला की मौत हो गयी. शनिवार को कज्जलवन निवासी अमीर राय की पत्नी बसंती देवी (45) गंगा की उपधारा में नाव पर सवार होकर खेत से घर आ रही थी. अचानक पैर नाव पर से फिसल गया और वह पानी में गिर गयी. नाव पर चार महिला व एक पुरुष सवार थे. लेकिन, किसी को तैरने नहीं आता था. इस वजह से किसी ने वसंती देवी को बचाने लिए हिम्मत नहीं जुटा पाया.
हो-हल्ला सुन कर गांव के लोग घटनास्थल पर दौड़ पड़े. काफी खोजबीन के बाद गंगा की उपधारा से शव को बरामद किया गया. मृतक महिला को चार पुत्री व तीन पुत्र है. ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से गरीब मृतक महिला के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. इधर, वसंती देवी की मौत बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.