शहरी क्षेत्र में शौचालय व आवास को लेकर बैठक आयोजित
Advertisement
30 तक शहर को ओडीएफ बनाने का है लक्ष्य
शहरी क्षेत्र में शौचालय व आवास को लेकर बैठक आयोजित खगड़िया : शहरी क्षेत्र में शौचालय एवं आवास निर्माण को लेकर गुरुवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सियाराम सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सभी विकास मित्र एवं नगर परिषद कर्मियों को जिसके पास अपना शौचालय नहीं है, वह सूची […]
खगड़िया : शहरी क्षेत्र में शौचालय एवं आवास निर्माण को लेकर गुरुवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सियाराम सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सभी विकास मित्र एवं नगर परिषद कर्मियों को जिसके पास अपना शौचालय नहीं है, वह सूची तथा उनके आवेदन तीन दिनों के भीतर सौंपने का निर्देश दिया गया है.
बैठक में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि 30 जून तक पूरा नगर परिषद क्षेत्र को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है. समय अधिक नहीं है. इसलिए इस काम में तेजी लायी जाय. फिलहाल शहरी क्षेत्र के पांच वार्ड ओडीएफ घोषित हैं. कुछ अन्य वार्डों में भी शौचालय विहीन लोगों की संख्या दो अंक से भी कम है.
जहां 15 दिनों के भीतर सभी लोगों के शौचालय बनवा दिये जाएंगे. श्री सिंह ने कहा कि सर्वाधिक शौचालय विहीन लोगों की संख्या वार्ड 26 में है. जिनके पास शौचालय नहीं है. उनसे आवेदन प्राप्त कर उन्हें इसकी स्वीकृति दी जाएगी. शौचालय निर्माण के लिए दो किस्त में 12 हजार रुपये दिये जाते हैं. सभी विकास मित्र एवं बैठक में उपस्थित कर संग्रहकर्ता को तीन दिनों के भीतर लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर इसे कार्यालय में जमा कराने को कहा गया है.
वहीं, वार्ड 25 में सामुहिक शौचालय का निर्माण कराने की बातें कही गयी है. क्योंकि यहां लाभुकों के पास जमीन उपलब्ध नहीं है. सब के लिए आवास योजना के तहत छुटे हुए योग्य लाभुकों का भी सर्वेक्षण करने तथा इसकी सूची जमा करने को कहा गया है. ताकि इनके कच्चे मकान को पक्का बनाने के लिए इन्हें आर्थिक सहायता मुहैया करायी जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement