खगड़ियाः प्रखंड के अमनी पंचायत में शुक्रवार को इयायदपुर दियारा में अगलगी की घटना में 17 घर जल गये. घटना की पुष्टि करते हुए स्थानीय मुखिया प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि खाना बनाने के क्रम में चूल्हे के चिनगारी से निकली आग से वार्ड संख्या एक के 17 घरों को अपनी चपेट में लिया. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
अगलगी कांड में दिलीप चौधरी, रघु चौधरी, सुनील चौधरी, राज कुमार चौधरी, जीवन चौधरी, दशरथ चौधरी, मुकेश चौधरी, प्रदीप चौधरी, किरण चौधरी, सुरेश चौधरी, हल्कू चौधरी, नीरज चौधरी, मुकेश चौधरी, संजय चौधरी, पप्पू चौधरी, गांगों चौधरी आदि के घर जल कर राख हो गये. पीड़ित लोगों ने बताया कि घर में रखे सभी सामान जल कर राख हो गये. अगलगी में हजारों की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है. अंचलाधिकारी शशिभूषण झा ने बताया कि कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है.