अलौलीः भिखारी घाट पंचायत के र्पी गाव में मंगलवार की रात्रि विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के तीन लोग जहां बीमार हो गये वहीं एक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार उक्त गांव के रहने वाले नुनू लाल यादव के बेटी रूणा कुमारी की मौत इलाज के दौरान हो गयी, जबकि उनकी पत्नी गिरिया देवी, बेटी मनीषा कुमारी, पुत्र नीरज कुमार गंभीर रूप से बीमार हो गये.
लोगों को रात के एक बजे घटना की जानकारी हुई. इसके बाद सभी लोगों को आनन-फानन में अस्पताल में भरती कराया गया, जहां एक की मौत हो गयी. घटना के संबंध में अभी परिवार का कोई सदस्य कुछ भी बताने की हालत में नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि रात में एक को छोड़ परिवार के सभी सदस्यों ने साथ में भोजन किया था. पंचायत के मुखिया रामनारायण सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को दाह संस्कार के लिए कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ दिया जायेगा. इधर, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह प्रयासी ने बताया कि सभी बीमार का इलाज किया जा रहा है. एक मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा.