29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस कैंप के पास हुई हत्या

पुलिस नकाम . रहीमपुर में पूर्व में भी हुई थी घटना रहीमपुर की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले पांच अप्रैल को भी एक युवक को गोली मारी थी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 जाम कर दिया. इससे यात्रियों को परेरशानी हुई. खगड़िया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव में […]

पुलिस नकाम . रहीमपुर में पूर्व में भी हुई थी घटना

रहीमपुर की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले पांच अप्रैल को भी एक युवक को गोली मारी थी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 जाम कर दिया. इससे यात्रियों को परेरशानी हुई.
खगड़िया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव में मंगलवार को मछुआरा अनिल सहनी की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया. उक्त घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. रहीमपुर की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले बीते पांच अप्रैल को भी खेल के दौरान एक युवक को गोली मारी थी. जख्मी रहीमपुर पंचखुटी निवासी राहुल का इलाज बेगूसराय में किया गया. उक्त घटना में पुलिस की कार्रवाई पूरी भी नहीं हुई कि मंगलवार को 35 वर्षीय अनिल की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया.
फब्तियां कसने को लेकर पनपा विवाद : अवध बिहारी संस्कृत महाविद्यालय के मैदान में खेलने के दौरान फब्तियां कसने को लेकर हो चुका है. बीते तीन अप्रैल को खेल मैदान में सर्कस लगा हुआ था. जिसमें आसपास के कुछ महिलाएं व लड़कियां सर्कस देखने गयी थी. इसी दौरान कुछ लड़कों के द्वारा फब्तियां कसी गयी. वहीं से विवाद शुरू हो गया. पांच अप्रैल को खेलने के दौरान राहुल को गोली मार दी. पुन: दस अप्रैल को मनोज सहनी की पत्नी माला देवी ने गांव के ही 14 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. माला देवी ने थाना में आवेदन देकर कहा था कि सर्कस हो रहा था. महिलाएं व लड़कियां सर्कस देखने गयी थी. पंचखुट्टी के रितेश कुमार सिंह, नीलेश कुमार सिंह, प्रशांत कुमार, गोपी कुमार, विजय कुमार, मनेाज कुमार, राहुल कुमार, कुणाल कुमार, रामविनय चौधरी, बंटी कुमार, रंजन कुमार, टिंकु कुमार, सोनी तिवारी, व पवन कुमार ने अभद्र व्यवहार करते हुए फब्तियां कसी जिसका विरोध महिलाओं द्वारा किया गया.
पुलिस ने उक्त मामले में कांड संख्या 236/17 दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.
घटना के बाद लोगों में आक्रोश:
राहुल को गोली मारने के बाद दो पक्षों के बीच तनाव को देख पंचखुट्टी में अस्थायी पुलिस कैंप बनाया गया था. पुलिस कैंप से महज 30 मीटर की दूरी पर मंगलवार को अनिल सहनी की हत्या कर दी गयी. अनिल की हत्या के बाद ग्रामीणों ने पुरानी रंजिश को लेकर हत्या होने का आरोप लगाया है. लोगों को पुलिस कैंप के समीप इस तरह की हुई वारदात से आक्रोश था. आक्रोशित लोगों को नगर थानाध्यक्ष मो इस्लाम, मुफस्सिल थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह, चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष अभिषेक ने समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया. साथ ही आश्वासन दिया कि एक भी दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें