बैंक से रुपये निकाल कर आ रहे दुग्ध समिति संचालक के साथ जीएन बांध के समीप हुई वारदात
Advertisement
परबत्ता में 50 हजार रुपये की छिनतई
बैंक से रुपये निकाल कर आ रहे दुग्ध समिति संचालक के साथ जीएन बांध के समीप हुई वारदात गोगरी : परबत्ता थाना क्षेत्र के दरियापुर भेलवा पंचायत के नयागांव-शिरोमणि टोला जीएन बांध पर बुधवार की दोपहर दो अपराधियों ने दुग्ध समिति संचालक टुनटुन चौधरी से मारपीट कर 50 हजार नकदी व मोबाइल छीन लिया. इस […]
गोगरी : परबत्ता थाना क्षेत्र के दरियापुर भेलवा पंचायत के नयागांव-शिरोमणि टोला जीएन बांध पर बुधवार की दोपहर दो अपराधियों ने दुग्ध समिति संचालक टुनटुन चौधरी से मारपीट कर 50 हजार नकदी व मोबाइल छीन लिया. इस संबंध में पीड़ित टुनटुन चौधरी ने परबत्ता थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. परबत्ता थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन मिलने पर जांच की जा रही है. अपराधियों को चिह्नित कर शीघ्र ही सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा. पीड़ित टुनटुन चौधरी ने बताया कि परबत्ता स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर वापस जाने के क्रम में पीछे से आ रहे बाइक सवार दो बदमाश छिना-झपटी करने लगे. विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया और उसकी जेब से पचास हजार नकद व मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement