गड़बड़ी. पंचायत सचिव ने बेच दिया राशन कूपन
Advertisement
आवेदन पर नहीं हुई कार्रवाई
गड़बड़ी. पंचायत सचिव ने बेच दिया राशन कूपन जनवितरण प्रणाली के उपभोक्ता का राशन कार्ड तथा राशन कूपन को तीन वर्ष पूर्व पंचायत सचिव के द्वारा किसी अन्य व्यक्ति के हाथों बेच दिया गया है. पीड़ित लाभार्थी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. परबत्ता : […]
जनवितरण प्रणाली के उपभोक्ता का राशन कार्ड तथा राशन कूपन को तीन वर्ष पूर्व पंचायत सचिव के द्वारा किसी अन्य व्यक्ति के हाथों बेच दिया गया है. पीड़ित लाभार्थी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
परबत्ता : प्रखंड के कुल्हरिया पंचायत अंतर्गत सलारपुर गांव के जनवितरण प्रणाली के उपभोक्ता विकास कुमार यादव का राशन कार्ड तथा राशन कूपन को तीन वर्ष पूर्व पंचायत सचिव के द्वारा किसी अन्य व्यक्ति के हाथों बेच दिया गया है. पीड़ित लाभार्थी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
बताया जाता है कि इस तरह का मामला पहली बार सामने नहीं आया है. एक विकास कुमार यादव के साथ ऐसा नहीं हुआ है बल्कि सैकड़ों ऐसे लाभुकों के नाम से फर्जीवाड़ा कर अनाज की कालाबाजारी की जा रही है. स्थानीय अधिकारी की नजर में सब कुछ ठीक होने का भले ही दावा किया जाता हो लेकिन अंदरखाने की सच्चाई बहुत डरावनी है. गरीबों के अनाज पर डाका डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने से यह गोरखधंधा पूरी तरह बंद नहीं हो पाया है.
अभी हाल ही में अलौली में आपूर्ति विभाग की आयोजित बैठक में डीलरों ने डोर टू डिलवरी का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की थी. डीलरों ने कहा था कि कई पंचायतों में तो अनाज पहुंचाया भी नहीं जाता है. लिहाजा डीलरों से जेब से राशि खर्च कर अनाज का उठाव करने की मजबूरी बनी हुई है. ऐसे में जेब से हुई खर्च की रकम की भरपाई डीलरों द्वारा लाभुकों के अनाज में कटौती या निर्धारित मूल्य से ज्यादा राशि लेकर की जाती है.
क्या है मामला : कुल्हरिया पंचायत में वर्ष 2014 में पंचायत सचिव ने जनवितरण प्रणाली कार्यालय से प्राप्त राशन कूपन का वितरण किया गया . वितरण के दौरान सलारपुर गांव निवासी विकास कुमार यादव को यह कहकर राशन कूपन नहीं दिया गया कि उनके नाम का कूपन और राशन कार्ड नहीं आया है. इस सूचना से निराश विकास कुमार यादव ने 2014 से 2017 तक लगातार कई बार सक्षम पदाधिकारियों के समक्ष राशन कार्ड व कूपन के लिये आवेदन दिया.लेकिन इसका कोई फलाफल नहीं निकल सका. विगत सप्ताह लाभार्थी को अपने स्तर से तहकीकात करने पर पता चला कि उनके राशन कार्ड को पंचायत सचिव ने तीन वर्ष पूर्व किसी और को दे दिया है.
काफी खोजबीन के बाद पता चला कि पंचायत सचिव ने सलारपुर गांव के ही विकास यादव नामक किसी अन्य व्यक्ति को दे दिया था. जब आवेदक विकास कुमार यादव ने अवैध तरीके से कूपन प्राप्त करने वाले विकास यादव से अपने कूपन के बारे में पूछा तो उन्होंने वापस देने से इनकार करते हुए उसे अपना कूपन बताया. लेकिन जब पीड़ित लाभार्थी के पिता और बच्चों का नाम मिलाया गया तो अगले व्यक्ति की झूठ की पोल खुल गयी.
गुहार लगाने पर मिलता है आश्वासन
सलारपुर निवासी विकास कुमार यादव ने राशन कार्ड तथा कूपन के लिये इन तीन वर्षों में विभिन्न स्तर पर कई बार आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया. लेकिन इसका कोई फलाफल नहीं निकल सका. हर बार आवेदन दर्ज कराने के बाद उन्हें केवल प्राप्ति रसीद तथा आश्वासन ही मिलता रहा. इन तीन वर्षों में किसी भी स्तर के पदाधिकारी या कर्मी ने यह तहकीकात करना जरूरी नहीं समझा कि विकास कुमार यादव का राशन कूपन जब छपा तो किसको दे दिया गया.
प्रखंड में ऐसे लाभुकों की संख्या हजारों में होने का अनुमान है जो दूसरों के नाम के राशन कार्ड तथा कूपन का उपयोग कर रहे हैं. इसमें से सैंकड़ों ऐसे भी हैं जो मृतकों के नाम का राशन कार्ड तथा कूपन का उपयोग कर रहे हैं.
कहते हैं पदाधिकारी
इस बारे में पूछने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मनजीत महेश्वरी ने बताया कि इस मामले में विकास कुमार यादव ने जांच एवं कार्रवाई हेतु आवेदन दिया है.इस आवेदन की जांच करायी जायेगी.
सेवानिवृत हो गये सचिव
मिली जानकारी के अनुसार कुल्हरिया पंचायत में वर्ष 2014 में राशन व केरोसिन कूपन वितरण के समय विनोद यादव वहां के पंचायत सचिव थे. अब विनोद यादव सेवानिवृत हो चुके हैं. इस वजह से उनका पक्ष जानना संभव नहीं हो सका.
कहते हैं पीड़ित लाभुक
इस पूरे घटनाक्रम से प्रभावित राशन कूपन के वास्तविक लाभार्थी विकास कुमार ने बताया कि तत्कालीन पंचायत सचिव तथा जनप्रतिनिधि की मिलीभगत से राशन कार्ड तथा कूपन किसी अन्य को दे दिया गया था. अब दिये गये आवेदन पर प्रशासन जो भी कार्रवाई करे. लेकिन विगत तीन वर्षों में उन्हें राशन के अभाव में जो कठिनाई का सामना करना पड़ा, उसकी भरपाई कौन करेगा?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement