खगड़ियाः डीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई. जिसमें डीएम खाद्यान्न, केरोसिन तथा गैस आपूर्ति एवं वितरण की समीक्षा की. मौके पर उन्होंने थोक विक्रेताओं को ससमय केरोसिन व खाद्यान्न को डीलरों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि इस सामग्री का वितरण ससमय उपभोक्ताओं के बीच किया जा सके.
डीएम श्री सिंह ने डीलरों को उचित मूल्य पर राशन, केरोसिन व गैस आदि उपभोक्ताओं तक पहुंचे, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश पदाधिकारी को दिया. बैठक में उपस्थित एमओ को लक्ष्य के अनुसार प्रत्येक माह जनवितरण दुकानों की जांच कर जिला स्तर पर रिपोर्ट भेजने को कहा. उन्होंने स्पष्ट कहा कि वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने सभी एमओ से प्रखंडों में किस माह का खाद्यान्न वितरण हो रहा है.
इसकी जानकारी ली. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी डीएन झा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह सहायक गोदाम प्रबंधक संजीव कुमार, अलौली सीओ सह एमओ चौधरी वसंत कुमार सिंह, बेलदौर सीओ सह एमओ संजीव कुमार, जन वितरण दुकानदार संघ के जिलाध्यक्ष अशोक यादव आदि मौजूद थे.