खगड़िया : प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय तेताराबाद चन्दपुरा में संस्कारोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सदर अनुमंडलाधिकारी अमित कुमार ने फीता काटकर किया गया. बच्चों ने अनुमंडल पदाधिकारी की पारंपरिक रिवाज से आरती उतार कर स्वागत किया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बुके एवं शॉल भेंटकर अनुमंडल पदाधिकारी को सम्मानित किया. बच्चों ने अपने अपने माताओं का चरण स्पर्श करते हुये माला पहनाया.
अपने अपने माताओं से आशीर्वाद लिया. इस मौके पर एसडीओ ने संबोधित करते हुये कहा कि पुत्र एवं पुत्री में अंतर न करें. इस प्रकार कार्यक्रम से बच्चों के चरित्र निर्माण में सहायक होती है. बच्चे के लिए मां ही सर्वोपरि है. पिता मार्गदर्शक होते हैं. जो अपने माता पिता और गुरुजनों को प्रणाम करता है
और उनकी सेवा करता है. उसकी आयु विद्या, यश और बल चारों बढ़ते हैं. माता पिता की छाया में ही जीवन संवरता है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अविनाश चन्द्र विद्यार्थी ने अपने संबोधन में कहा कि मातृ देवो भव: पितृ देवो भव: आचार्य देवो भव: इस संस्कारोत्सव कार्यक्रम से बच्चों में संस्कार की बढ़ोतरी होगी. इस कार्यक्रम से बच्चों में विद्यालय के प्रति रुचि बढ़ी है. मौके पर विद्यालय के बाल संसद के सभी सदस्यों ने अनुमंडल पदाधिकारी पर पुष्प की बरसा कर स्वागत किया. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक मो अली, मोसाहिद रहमाना, अविनाश सिंह, ओमप्रकाश केशरी माला, प्रकाश, नीतू, विभा कुमारी, औरंगजेब आलम, अरविन्द कुमार, राजीव कुमार, रूपम कुमारी के अलावा अभिभावक रेखा देवी, फुल कुमारी देवी, पूनम देवी, विभा देवी, अनीता देवी, रिंकू देवी, सुनीता आिद मौजूद थे.