17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

120 स्कूलों में बंद हो सकता है एमडीएम

अव्यवस्था . बीइओ की लापरवाही है वजह एक महीने में प्रखंड के अधिकांश विद्यालयों में शिक्षा समितियों का चुनाव कराया गया. चुनाव के बाद अब नयी शिक्षा समितियों के पंजीयन में पेंच फंस गया है. चुनाव के परिणाम का पंजीयन नहीं होने की वजह से नयी शिक्षा समितियां अपना कार्यकाल आरंभ नहीं कर पा रही […]

अव्यवस्था . बीइओ की लापरवाही है वजह

एक महीने में प्रखंड के अधिकांश विद्यालयों में शिक्षा समितियों का चुनाव कराया गया. चुनाव के बाद अब नयी शिक्षा समितियों के पंजीयन में पेंच फंस गया है. चुनाव के परिणाम का पंजीयन नहीं होने की वजह से नयी शिक्षा समितियां अपना कार्यकाल आरंभ नहीं कर पा रही हैं.
परबत्ता : प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में अगले सप्ताह से मध्याह्न भोजन योजना समेत अन्य विकास कार्य बाधित होने की आशंका बढ़ गयी है. बताया जाता है कि ऐसा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की लापरवाही के चलते हो सकता है.
मिली जानकारी के अनुसार विगत एक महीने में प्रखंड के अधिकांश विद्यालयों में विद्यालय शिक्षा समितियों का चुनाव कराया गया. लेकिन इन चुनावों के पश्चात अब इन नयी शिक्षा समितियों के पंजीयन में पेंच फंस गया है. इन चुनावों के परिणामों का पंजीयन नहीं होने की वजह से नयी शिक्षा समितियां अपना कार्यकाल आरंभ नहीं कर पा रही हैं.
बताते चलें कि किसी भी विद्यालय के खाता का संचालन विद्यालय के प्रधान व शिक्षा समिति के सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से होता है. खगड़िया के जिला पदाधिकारी ने आदेश जारी किया है कि एक अप्रैल से शुरू होने वाले नये सत्र में पुराने एवं अपना कार्यकाल पूरा कर लेने वाले शिक्षा समिति की बजाय नव निर्वाचित शिक्षा समिति समिति के द्वारा खाता का संचालन किया जाये. इस परिस्थिति में अप्रैल माह से विद्यालयों का खाता संचालन अवरुद्ध होने की पूरी आशंका बनी हुई है.
इस बारे पूछने पर इस संभाग के प्रभारी बीआरपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि 120 विद्यालयों में नये सिरे से चुनाव कराया जाना था. लेकिन अभी तक केवल एक सौ विद्यालयों से चुनाव कराये जाने की सूचना प्राप्त हुई है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पद रिक्त रहने के कारण चुनाव कराये जा चुके एक भी विद्यालय के नवगठित विद्यालय शिक्षा समिति का पंजीयन नहीं हो सका है. हालांकि उन्होंने बताया कि अगले दो तीन दिनों में नवगठित शिक्षा समितियों का पंजीयन कर दिया जायेगा.
इस बारे में प्रभारी बीइओ हरेन्द्र रजक ने बताया कि जिन शिक्षा समितियों का कार्यकाल पूरा हो चुका है उन विद्यालयों में तुरंत चुनाव करा लेना है तथा चुनाव के फौरन बाद नवगठित शिक्षा समितियों का पंजीयन करा लेना है. परबत्ता प्रखंड का प्रभारी बीईओ होने की वजह से इस बारे में वहां के बीआरपी से विस्तृत जानकारी लेना होगा. बहरहाल शिक्षा विभाग के सुस्त रवैये के कारण परबत्ता के लगभग 120 विद्यालयों में शिक्षा समितियों का चुनाव संपन्न हुए महीने भर बीत जाने के बावजूद इन नवनिर्वाचित शिक्षा समिति पद धारियों को उनके कार्य संचालन की जिम्मेदारी नहीं मिल पा रही है. ऐसे में मध्याह्न भोजन सहित अन्य विकास कार्यों का क्रियान्वयन बाधित हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें