Advertisement
अबतक दो लोगों का नहीं मिला शव
नौका दुर्घटना. 22 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम कोसी नदी में नाव डूबने के बाद इलाके में त्राहिमाम की स्थिति है. पुलिस-प्रशासन से लेकर स्थानीय लोग की परेशानी का आलम यह है कि घटना के बाद दो शव बरामद कर लिया गया , लेकिन बाकी बचे दो शव की बरामदगी गुरुवार की […]
नौका दुर्घटना. 22 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम
कोसी नदी में नाव डूबने के बाद इलाके में त्राहिमाम की स्थिति है. पुलिस-प्रशासन से लेकर स्थानीय लोग की परेशानी का आलम यह है कि घटना के बाद दो शव बरामद कर लिया गया , लेकिन बाकी बचे दो शव की बरामदगी गुरुवार की देर शाम तक नहीं हो पायी थी. इधर, नाव परिचालन पर प्रशासनिक नियंत्रण नहीं रहने से लोगों में आक्रोश है.
चौथम : नौका दुर्घटना में लापता दो लोगों की खोज गुरुवार को भी जारी रहा, लेकिन प्रशासन को शव ढूंढने में कामयाबी नहीं मिल पायी है. इधर, नौका दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए डीएम जय सिंह ने चौथम सीओ को संबंधित नाव मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. साथ ही डीएम ने अनिबंधित नावों के परिचालन पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है. वहीं एसडीओ को बिना निबंधन के नावों का परिचालन रोकने के लिए धारा 144 के तहत कार्रवाई करने को कहा गया है. अगर फिर भी अवैध नावों का परिचालन नहीं रूकता है, तो प्राथमिकी सहित अन्य कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
इधर, नौका दुर्घटना के बाद मृतक के गांव में मातम का माहौल है. वहीं ताज्जुब की बात यह है कि जिला प्रशासन के पास निबंधित नावों का आंकड़ा तक नहीं है.डीएम ने 24 फरवरी तक जिले में चलने वाले सभी नावों के निबंधन का आदेश दिया गया था, लेकिन आदेश फाइलों की शोभा बढ़ा रहा है. बुधवार को एक बार फिर नौका दुर्घटना बाद आदेश के अनुपालन के लिए प्रशासनिक कसरत शुरू की गयी है.
अभियान की कमान संभाले तीनों चौकीदारी सुस्त: बुधवार की दोपहर नौका दुर्घटना लापता शवों की तलाश की जा रही है. स्थानीय लोगों में इस बात का आक्रोश है कि घटना के 22 घंटे बीतने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. इधर, तलाशी अभियान की कमान संभाले तीन चौकीदार भी गुरुवार को सुस्त पड़ गये. इधर, नौका दुर्घटना में लापता चार में दो का शव घटना के दिन देर शाम तक नदी से निकाला जा चुका था.
नदी से बरामद दो शव की पहचान खरैता गांव के कर्पूरी सिंह के दस वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार व उसी गांव के दरोगी सिंह की 14 वर्षीय पुत्री रूपनी कुमारी के रूप में हुई है. नदी में लापता शव खरैता गांव के रमोतार चौधरी की 35 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी व उसी गांव के रमेश चौधरी के पुत्री 13 वर्षीय सावित्री कुमारी है.
गांव में मातम का माहौल : नाव दुर्घटना में खरैता गांव के चार लोगों की एक साथ डूबने से मौत से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. नदी से बरामद दो शवों को जब पोस्टमार्टम के बाद एक साथ गांव लाया गया, तो हर किसी की आंखे नम थी. हर कोई उस घड़ी को कोस रहा था, जब नौका दुर्घटना हुई और चार जिंदगी काल के गाल में समा गयी.
खगड़िया : डीएम जय सिंह ने आमलोगों से नाव परिचालन के दौरान एहतियात बरतने की अपील करते हुए कहा कि क्षमता से अधिक सवारी लादने वाले नावों पर चढ़ने से परहेज करें. हालांकि जिला प्रशासन ओवरलोड नावों के परिचालन रोकने के लिए कई कदम उठा रही है, लेकिन दूर-दराज के इलाके में पुलिस-प्रशासन के लिए नजर रखना मुमकिन नहीं है. ऐसे में आमलोगों से अपील है कि ओवरलोड नावों पर नहीं चढ़े.
आवागमन की सुविधा से वंचित दियारा क्षेत्र में आवागमन का आलम यह है कि यहां एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाती है. ऐसी स्थिति में आपातकालीन स्थिति में भगवान का ही सहारा रहता है. पचहत्तर दियारा हुई नाव दुर्घटना के मौके पर डूबने से बचा लिये गये तीन की गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल पहुंचने के लिए एबुलेंस की जरूरत थी. अधिकारियों के आदेश पर घटनास्थल तक एंबुलेंस पहुंचाने में मशक्कत करना पडा, लेकिन एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंच पाया. नतीजतन खटिया के सहारे इलाज के लिए पहुंचाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement