आक्रोश. शनिवार को व्यवसायी की हुई थी हत्या
Advertisement
शव के साथ खगड़िया बखरी पथ किया जाम
आक्रोश. शनिवार को व्यवसायी की हुई थी हत्या अपराधियों ने शनिवार को स्वर्ण व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इसके विरोध में रविवार को आक्रोशित लोगों ने खगड़िया बखरी पथ पर बेला गांव के समीप सड़क पर शव रख कर जाम कर दिया. खगड़िया : गंगौर ओपी क्षेत्र के जलकौड़ा हाईस्कूल के […]
अपराधियों ने शनिवार को स्वर्ण व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इसके विरोध में रविवार को आक्रोशित लोगों ने खगड़िया बखरी पथ पर बेला गांव के समीप सड़क पर शव रख कर जाम कर दिया.
खगड़िया : गंगौर ओपी क्षेत्र के जलकौड़ा हाईस्कूल के समीप स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दिये जाने के बाद रविवार को आक्रोशित लोगों ने खगड़िया बखरी पथ पर बेला गांव के समीप सड़क पर शव रख कर जाम कर दिया. आक्रोशित लोग पुलिस के खिलाफ नारे लगाते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जाम लगभग चार घंटे तक रही. एसडीओ शिव कुमार शैव, डीएसपी रामानंद सागर द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी का आवश्वासन दिये जाने के बाद जाम हटाया गया.
जाम हटने के बाद मृतक के परिजनों ने दाह संस्कार के लिए सड़क पर से शव को हटाया. इस दौरान खगड़िया बखरी पथ पर बेला के समीप वाहनों की लंबी कतार लगी रही. लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की देर शाम अपराधियों ने जलकौड़ा उच्च विद्यालय के समीप बेला निवासी स्वर्ण व्यवसायी चंदन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद अपराधी गंगीया की ओर बहियार में छिप गया. पुलिस द्वारा शव को तत्परता से पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जबकि अपराधियों की तलाश नहीं की गयी. मृतक के परिजन पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुये अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
जलकौड़ा में थी स्वर्ण आभूषण की दुकान : गंगौर ओपी क्षेत्र के बेला गांव निवासी स्वर्ण व्यवसायी मृतक चंदन बीते तीन साल से जलकौड़ा में स्वर्ण आभूषण की दुकान चला रहा था. मृतक व्यवसायी की दुकान शिवानी ज्वेलर्स के समीप भी पुलिस लगातार गश्ती कर रही है. ग्रामीणों की माने तो चंदन की हत्या गांव के ही भूमि विवाद व लेनदेन के मामले में की गयी है. कुछ दिन पूर्व चंदन ने गांव में ही विवादित जमीन की खरीद किया था. उक्त जमीन को ले भी विवाद चल रहा था. जबकि कुछ ग्रामीणों ने बताया कि व्यवसाय को लेकर लेनदेन चल रहा था. तगादा किये जाने पर हत्या कर दी गयी है.
तीन लोगों की हो चुकी है हत्या : गंगौर ओपी क्षेत्र के बेला में हत्या का दौर चल रहा है. अब तक तीन लोगों की हत्या हो चुकी है. दो मामले में पुलिस अब तक एक भी लोगों की गिरफ्तारी नहीं कर पायी है. बीते 17 अगस्त को बेला में ही शांती देवी की हत्या कर दी गयी थी. उस मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. लेकिन मामले का उद्भेन अब तक नहीं हो पाया है. शांति देवी की हत्या के बाद एक सितंबर को शशिकांत की हत्या बसबिट्टी में कर दी गयी थी. मृतक के भाई सहदेव महतो के बयान पर दो लोगों को नामजद किया गया था.
चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के मामले में मृतक के भाई ललन के बयान पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर ग्रामीण लेन देन व जमीन विवाद को हत्या का कारण मान रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement