24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले मात्र चार 61 बैंक खोलने का था लक्ष्य

पांच हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में बैंक की शाखा खोलने की थी योजना, लेकिन लक्ष्य के अनुरूप काम नहीं हो सका. खगड़िया : जिले में कई बैंकों की शाखा खोलने की तैयारी पर लापरवाही भारी पड़ रही है. बैंक प्रबंधन की लापरवाही के कारण अबतक मात्र 4 बैंक शाखा ही खोले गये है. […]

पांच हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में बैंक की शाखा खोलने की थी योजना, लेकिन लक्ष्य के अनुरूप काम नहीं हो सका.

खगड़िया : जिले में कई बैंकों की शाखा खोलने की तैयारी पर लापरवाही भारी पड़ रही है. बैंक प्रबंधन की लापरवाही के कारण अबतक मात्र 4 बैंक शाखा ही खोले गये है. जबकि 61 शाखा खोलने का लक्ष्य लगभग सभी बैंकों को दिया गया था. लेकिन इस लक्ष्य को पूरा करने में सभी बैंक नाकाम रहे हैं. हालांकि अब भी समय समाप्त होने में दो माह का समय बचा हुआ है.
लेकिन बैंक खुलने की जो प्रगति रही है. उससे यही कहा जा सकता है. इतने कम समय में लक्ष्य पूरा करना यानी 57 नई शाखा खोलना बैंकों के लिए आसान काम नहीं होगा. पिछले वित्तीय वर्ष में ही राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी व आरबीआई ने पांच हजार से अधिक आवादी वाले गांवों में बैंक की नई शाखा खोलने का फरमान जारी किया था. पहले जिलास्तर पर 5 हजार से अधिक आबादी वाले गांव को चिन्हित किया गया. जहां बैंक उपलब्ध नहीं है. फिर चिन्हित गांवों की सूची को बैंकों को उपलब्ध कराया गया. कौन से बैंक किस गांव में शाखा खोलेंगे यह सूची काफी पहले ही बैंकों को उपलब्ध कराया जा चुका है.
31 मार्च 2017 तक 61 गांवों में खुलना है बैंक : बैंकिंग सुविधा से वंचित पांच हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में 31 मार्च 2017 तक बैंक खोलने का लक्ष्य दिया गया था. खगड़िया ही नहीं बल्कि राज्य के सभी जिलों में पांच हजार से अधिक आबादी वाले गांव में नयी शाखा खोलने को कहा गया था. लेकिन इस जिले के साथ साथ दूसरे जिले की उपलब्धि भी बदतर है.
कहते हैं अधिकारी
एलडीएम सजल चटराज ने बताया कि यह सही है कि जिले में इक्के दुक्के बैंक ही खुले हैं जबकि 17 मार्च 2017 तक जिले के 61 गांवों में बैंक की नई शाखा खोलने का लक्ष्य दिया गया था. बीते 28 दिसंबर को राज्य स्तर पर आयोजित एसएलबीसी बैठक में इस पर चिंता व्यक्त की गयी है तथा एक बार फिर से सभी बैंकों के वरीय अधिकारी को चिन्हित/सर्वेक्षित गांव में नई शाखा खोलने की दिशा में तेजी से कार्य करने को कहा गया है.
कहां-कहां खुलना है बैंक
अमौसी, अमनी, आनंदपुर माड़न, बैसा, बालतारा, बासुदेवपुर, भदास, बेलानोवाद, धुसमुरी विशनपुर, बोबिल, बोरना, बोरने, चेराखेरा, छिलकौड़ी, चोढली, दहमा खैरी खुटहा, देवरी, दिघौन, डुमरी, दुर्गापुर, गौडा, गौड़ाचक गौस, आदि गांव चिन्हित है. जिसकी आवादी 5 हजार से अधिक है कुछ गांव की आवादी तो 10 हजार एवं 15 हजार से भी अधिक है. यहां बैंक की नई शाखा खोलने को काफी पहले आरबीआई एवं एसएलबीसी के द्वारा बैंक के उच्च पदाधिकारी को कहा जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें