कार्रवाई. हर आंगनबाड़ी केंद्र से बिचौलिये के माध्यम से हर माह वसूली करवाने का आरोप
Advertisement
लिपिक के खिलाफ जांच के आदेश
कार्रवाई. हर आंगनबाड़ी केंद्र से बिचौलिये के माध्यम से हर माह वसूली करवाने का आरोप भ्रष्टाचार के कारण बाल विकास परियोजना विभाग एक बार फिर चर्चा में है. अबकी सदर सीडीपीओ कार्यालय में तैनात लिपिक हरेराम पोद्दार पर अवैध वसूली सहित कई आरोप लगे हैं. शिकायत के आलोक में निगरानी उड़नदस्ता दल के प्रभारी पदाधिकारी […]
भ्रष्टाचार के कारण बाल विकास परियोजना विभाग एक बार फिर चर्चा में है. अबकी सदर सीडीपीओ कार्यालय में तैनात लिपिक हरेराम पोद्दार पर अवैध वसूली सहित कई आरोप लगे हैं. शिकायत के आलोक में निगरानी उड़नदस्ता दल के प्रभारी पदाधिकारी ने आइसीडीएस के डीपीओ को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट तलब किया है.
खगड़िया : बाल विकास परियोजना विभाग, खगड़िया सदर में बरसों से जमे लिपिक हरेराम पोद्दार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के आदेश दिये गये हैं. शहर के वार्ड नंबर 12 निवासी रामानंद राम के शिकायत के आलोक में सरकार के अपर सचिव ने डीएम से जांच कर रिपोर्ट तलब किया था. जिसके बाद डीएम के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त सह निगरानी उड़नदस्ता दल के प्रभारी पदाधिकारी अब्दुल बहाव अंसारी ने बाल विकास परियोजना विभाग के डीपीओ को पत्र भेज कर लिपिक श्री पोद्दार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच व कार्रवाई कर प्रतिवेदन की मांग की है.
बता दें कि इससे पूर्व भी विभाग के डीपीओ को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश 25 अक्तूबर 2016 को दिया गया था लेकिन मामला फाइलों में दब गया. एक बार फिर डीडीसी ने अपने कार्यालय के पत्रांक 19 दिनांक 13.01.2017 को बाल विकास परियोजना विभाग के डीपीओ को पत्र भेज कर लिपिक पर लगे आरोपों की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है. बता दें कि शिकायतकर्ता श्री राम ने सीडीपीओ कार्यालय में बरसों से लिपिक के जमे होने सहित दलाल के माध्यम से प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में अवैध वसूली सहित अन्य हेराफेरी कर करोड़ों की चल-अचल संपत्ति अर्जित करने सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
डीडीसी ने कहा, इसे अत्यावश्यक समझें
सरकार के अपर सचिव के पत्र के आलोक में डीएम के निर्देशानुसार डीडीसी सह प्रभारी पदाधिकारी निगरानी उड़नदस्ता दल अब्दुल बहाव अंसारी नेबाल विकास परियोजना विभाग के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी प्रियंका कुमारी को लिपिक हरेराम पोद्दार पर लगे आरोपों की जांच कर तुरंत रिपोर्ट सौंपने को कहा है. आरोपी लिपिक हरेराम पोद्दार, बाल विकास परियोजना विभाग, खगड़िया के खिलाफ लगे आरोपों के संबंध में डीडीसी ने डीपीओ को पूर्व में भी जांच कर रिपोर्ट देने के लिये भेजे गये पत्र की याद दिलाते हुए कहा है कि सरकार के अपर सचिव पटना से प्राप्त रामानंद राम के आवेदन पत्र में वर्णित बिंदुओं की जांच बाद कार्रवाई कर मंतव्य सहित प्रतिवेदन की मांग की गयी थी. जो आज तक अप्राप्त है. डीडीसी ने अपने पत्र में कहा है कि कृपया इसे अत्यावश्यक समझा जाय. डीडीसी ने आइसीडीएस के डीपीओ को पत्र प्राप्ति के साथ ही जांचोपरांत प्रतिवेदन भेजने को कहा है.
खगड़िया के रामानंद राम की शिकायत पर सरकार के अपर सचिव ने डीएम से लिपिक के कारनामें की जांच कर मांगी रिपोर्ट
मामला खगड़िया सीडीपीओ कार्यालय में बरसों से तैनात लिपिक हरेराम पोद्दार द्वारा अवैध वसूली सहित अन्य आरोपों का
अपर सचिव के आदेश के आलोक में डीएम ने डीडीसी सह निगरानी उड़नदस्ता दल के प्रभारी पदाधिकारी से मांगा जवाब
डीडीसी ने बाल विकास परियोजना विभाग के डीपीओ से लिपिक पर लगे आरोपों की जांच कर कार्रवाई का प्रतिवेदन किया तलब
सीडीपीओ कार्यालय के लिपिक हरेन्द्र पोद्दार पर लगे आरोपों पर एक नजर
लिपिक हरेराम पोद्दार द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर करोड़ों की अवैध चल-अचल संपत्ति अर्जित करने
करीब दस बरसों से विभागीय पदाधिकारी की मिलीभगत से लिपिक द्वारा अवैध वसूली सहित हेराफेरी की जा रही है.
पटना में 60 लाख की लागत से अपार्टमेंट सहित खगड़िया में लाखों की जमीन खरीदने
बिचौलिये के माध्यम से प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में अवैध वसूली करवाने
5. कई बार लिपिक के खिलाफ शिकायत के बाद भी मामला फाइलों में दब जाने
(ऐसे कई आरोप लिपिक श्री पोद्दार पर लगाते हुए शिकायतकर्ता ने कार्रवाई की मांग महीनों पहले की, लेकिन मामला फाइलों में दबा रहा.)
बोले डीपीओ
अभी दो महीने पहले ही मैंने आइसीडीएस के डीपीओ का प्रभार लिये हैं. सदर सीडीपीओ कार्यालय में कार्यरत लिपिक हरेराम पोद्दार कैसे बरसों से यहां जमे हुए हैं इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है. लिपिक पर लगे अवैध वसूली सहित अन्य आरोपों की जांच पूरी कर जल्द ही रिपोर्ट सौंप दी जायेगी.
प्रियंका कुमारी, डीपीओ, बाल विकास परियोजना विभाग.
बोले लिपिक
प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र से प्रति महीने तय अवैध राशि की वसूली दलाल के माध्यम से करवाने के आरोप बेबुनियाद हैं. बरसों से एक ही जगह जमे होने सहित मेरे ऊपर लगाये जा रहे सारे आरोप मनगढ़ंत व झूठे हैं.
हरेराम पोद्दार, लिपिक, सदर सीडीपीओ कार्यालय.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement