चौथम : थाना क्षेत्र के एनएच 107 पर कैथी गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार मानसी थाना के एकनियां गांव निवासी 55 वर्षीय शिवजी सिंह डुमरी से बाइक से लौट रहे थे. वह पोता के साथ डुमरी संबंधी के यहां संदेश पहुंचाकर आ रहे थे इसी दौरान कैथी के समीप बालू से लदी ट्रैक्टर ने बाइक को पीछे से ठोकर मार दी. जिसके कारण बाइक के पीछे बैठे एकनियां निवासी शिवजी सिंह की घटना स्थल पर मौत हो गयी.
जबकि मृतक का पोता जख्मी हो गया. उक्त घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने एनएच 107 जाम कर दिया. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. चौथम थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी, एएसआई मनोज त्रिपाठी ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जाम कर रहे ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.