खगड़िया:आगामी लोक सभा चुनाव में 876 मतदान केंद्र पर मतदान होंगे. जिसमें 6 हजार से अधिक मतदान कर्मी/ पदाधिकारियों को लगाया जायेगा. कार्मिक कोषांग के द्वारा मतदान में लगाये जाने वाले पदाधिकारी व कर्मियों की सूची तैयार की जा रही है. संभावना व्यक्त की गयी है कि लोक सभा चुनाव में छह हजार से अधिक कर्मियों को लगाया जायेगा. विभागीय जानकारी के मुताबिक पूरे लोक सभा क्षेत्र को 7 अलग अलग जोन मेंबांटा गया है.
जहां 10 वरीय पदाधिकारी को जोनल पदाधिकारी के रूप में तैनात किया जायेगा. इसके साथ साथ सौ सेक्टर पदाधिकारी, ढ़ाई सौ माइक्रो ऑवजर्वर, तीन सौ मजिस्ट्रेट, एक हजार पीठासीन पदाधिकारी के साथ साथ एक एक हजार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी को चुनाव कार्य में लगाये जायेंगे. ढ़ाई सौ पर्दानशीन महिला मतदान पदाधिकारी तथा एक सौ अतिरिक्त द्वितीय मतदान पदाधिकारी की भी चुनाव में आवश्यकता पड़ेगी. विभागीय जानकारी के मुताबिक ढ़ाई सौ कैमरे का भी प्रयोग लोक सभा चुनाव के दौरान पड़ेंगे. उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों पूर्व ही कार्मिक कोषांग में स्क्रूटनी का कार्य आरंभ किया गया है. प्रधान लिपिक अशोक कुमार शर्मा, संतोष कुमार, शत्रुघ्न प्रसाद, प्रेम नारायण दिसवा, ब्रजेश झा सहित एक दर्जन से अधिक कर्मियों को इस कोषांग में प्रतिनियुक्त किया गया है.