खगड़िया के बड़े किराना व्यवसायी विनोद मोटानी के प्रतिष्ठान पर आयकर विभाग ने बोला धावा
Advertisement
व्यवसायी के यहां आयकर का सर्वे
खगड़िया के बड़े किराना व्यवसायी विनोद मोटानी के प्रतिष्ठान पर आयकर विभाग ने बोला धावा आयकर अधिकारी ने शहरी क्षेत्र के मील रोड स्थित गोदामों व प्रतिष्ठानों को खंगाला खगड़िया : शहर के जाने माने किराना व्यवसायी विनोद मोटानी के प्रतिष्ठान पर आयकर सर्वे किया गया. सर्वे बुधवार के 10 बजे दिन से शाम के […]
आयकर अधिकारी ने शहरी क्षेत्र के मील रोड स्थित गोदामों व प्रतिष्ठानों को खंगाला
खगड़िया : शहर के जाने माने किराना व्यवसायी विनोद मोटानी के प्रतिष्ठान पर आयकर सर्वे किया गया. सर्वे बुधवार के 10 बजे दिन से शाम के सात बजे तक चला. भागलपुर के आयकर विभाग के सहायक निदेशक डाॅ शिव शंकर यादव के नेतृत्व में बेगूसराय व भागलपुर की टीम ने संयुक्त रूप से जांच की. रेड पड़ते ही शहर के आधे से अधिक व्यवसायी ने व्यावसायिक प्रतिष्ठान को बंद कर दिया. पूरे दिन शहर के व्यवसायियों
व्यवसायी के यहां…
में इसकी चर्चा होती रही. अधिकारी व पुलिस बल के जवान के अचानक मील रोड स्थित मोटानी के व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर पहुंचते ही हड़कंप मच गया. जांच टीम में आइटीओ कुमार रविशंकर, पीके मिश्रा, नितिन कुमार, इंस्पेक्टर रोहित कुमार, मिलन कुमार, प्रसुन कुमार सहित कई अधिकारी शामिल थे.
आधे दर्जन गोदाम पर पहुंची टीम
शहर के बड़े किराना व्यवसायी के आधे दर्जन से अधिक गोदामों पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने औचक सर्वे किया. एक ही परिवार के नाम से चार से अधिक व्यावसायिक प्रतिष्ठान के स्टॉक पंजी तथा अन्य अभिलेख का मिलान लगभग नौ घंटे तक चलता रहा. व्यवसायी बिनोद मोटानी के व्यावसायिक प्रतिष्ठान डुंगर ट्रेडर्स, रामजानकी ट्रेडर्स, उमा ट्रेडर्स, हनुमान ट्रेडर्स, आस्पिसिएस डेलकम कंपनी प्राइवेट लिमिटेड आदि प्रतिष्ठान पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने सर्वे किया.
रात भर जारी रहेगा सर्वे
आयकर विभाग के अधिकारी कुमार रवि शंकर ने बताया कि सर्वे अभी जारी रहेगा. अब तक कई गड़बड़ियां मिली हैं. स्टॉक पंजी से गोदाम में पड़े खाद्य सामग्री का मिलान करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वहीं, इंस्पेक्टर नितिन कुमार ने बताया कि व्यवसायी बिनोद मोटानी के परिवार के अन्य सदस्यों के नाम से कई प्रतिष्ठान हैं. सभी प्रतिष्ठान के सेल व परचेज की जांच भी की जा रही है. अब तक निष्कर्ष नहीं निकला है.
अन्य शहर भेजा जाता था खाद्य सामग्री
जिले के जाने माने व्यवसायी डुंगर ट्रेडर्स एंड कंपनी द्वारा खगड़िया के आसपास के जिले के अलावा अन्य राज्य में भी चीनी, तेल, डालडा, मैदा, सूजी, चावल, दाल, रिफाइन तेल, चायपत्ती सहित सभी किराना से संबंधित सामान भेजा जाता है. बताया जाता है कि पहले से ही आयकर अधिकारियों की इस व्यवसायी पर नजर थी.
जांच करते आयकर अधिकारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement