परबत्ता : प्रखंड के प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को इस बार पोशाक राशि को प्राप्त करने के लिये विद्यालय में उपस्थिति की कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ेगा. इन योजनाओं की राशि के वितरण के लिये सूची बनाने वाले गुरुजी को भी इस बार कसौटी पर कसा जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्रांक 1792 दिनांक 24 दिसंबर 16 के अनुसार सभी प्रारंभिक एवं मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया है कि 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र छात्राओं का भौतिक सत्यापन कराया जाना है.
बाद में जिला स्तरीय अथवा राज्य स्तरीय जांच दल के द्वारा जांच के क्रम में संबंधित बच्चे विद्यालय में उपस्थित पाये जाने चाहिए. इसमें किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की जायेगी. संकुल समन्वयकों को भी निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्राधीन विद्यालयों में भ्रमण के दौरान नामांकन तथा उपस्थिति का भौतिक सत्यापन करें.