खगड़िया : फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट के रडार पर गोगरी के कई रईसजादे हैं. सरकार द्वारा कालाधन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की धमक खगड़िया और गोगरी की गलियों में भी हो सकती है. एफआइयू के लिए स्थानीय एजेंसिया दिन रात एक कर वैसे लोगो की कुंडली खंगाल चुकी हैं जो कल तक कुछ भी […]
खगड़िया : फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट के रडार पर गोगरी के कई रईसजादे हैं. सरकार द्वारा कालाधन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की धमक खगड़िया और गोगरी की गलियों में भी हो सकती है. एफआइयू के लिए स्थानीय एजेंसिया दिन रात एक कर वैसे लोगो की कुंडली खंगाल चुकी हैं जो कल तक कुछ भी नहीं थे और आज उनकी गिनती जिले के रर्इसजादों में होती है.
इडी, आइबी और आयकर विभाग के अलावा स्थानीय पुलिस के भी इस अभियान में अहम योगदान की बात सामने आ रही है. जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई होने की बातें कही जा रही हैं उनमें से जमालपुर गोगरी, शिरनियां, गोगरी बाजार के अलावा मुंगेर-खगड़िया बॉर्डर से सटे कुछ ऐसे गांव भी हैं जहां अवैध रूप से अकूत संपत्ति अर्जित की गई है.
कार्रवाई हुई, तो कई होंगे सलाखों के पीछे
जिले में अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वालों की कोई कमी नहीं है. अगर नजर दौड़ाई जाए तो केवल जमालपुर बाजार में ही ऐसे कई हैं जिनके पास कल तक कुछ भी नहीं था, पर आज वे एक साथ कई लक्जरी वाहनों के अलावा आलीशान बंगलों के मालिक बन बैठे हैं. इनकी राजनैतिक पकड़ और अधिकारियों के बीच भी अच्छी खासी पैठ है. यही हाल जिले के खगड़िया में भी है. सूत्रों की माने तो मनी एक्सचेंज के दौरान कई र्इसजादों ने बैंक कर्मियों से साठ-गांठ कर लाखों रुपये की हेराफेरी की है. जमीन-जायदाद के कारोबार से लेकर सूद पर पैसा का कारोबार कर रोडपति से करोड़पति बन गये.