एक कट्टा व तीन कारतूस बरामद
Advertisement
अपहृत पंकज को पुलिस ने किया बरामद, चार अपहर्ता गिरफ्तार
एक कट्टा व तीन कारतूस बरामद 24 घंटे के अंदर अगवा व्यवसायी को पुलिस ने कराया मुक्त खगड़िया : पुलिस ने अगवा परबत्ता निवासी थोक किराना व्यवसायी पंकज साह को मंगलवार की सुबह भागलपुर सीमावर्ती क्षेत्र भरतखंड ओपी के नोनिया चक से बरामद कर लिया. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि […]
24 घंटे के अंदर अगवा व्यवसायी को पुलिस ने कराया मुक्त
खगड़िया : पुलिस ने अगवा परबत्ता निवासी थोक किराना व्यवसायी पंकज साह को मंगलवार की सुबह भागलपुर सीमावर्ती क्षेत्र भरतखंड ओपी के नोनिया चक से बरामद कर लिया. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पंकज को अगवा करने वाले चार अपराधी को कट्टा व तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. एसपी क ने बताया कि पंकज का अपहरण अपराधियों ने फिरौती के लिए किया था. अपहरण के 24 घंटे के अंदर अपहृत व्यवसायी को भरतखंड ओपी व भागलपुर के सीमावर्ती क्षेत्र के दियारा से बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि अपहर्ता बिहपुर के सोनवर्षा खगड़िया,
सहरसा, मधेपुरा, नवगछिया सहित मुंगेर जिला में आतंक का पर्याय माना जाने वाला अगुवानी के ठुट्ठी निवासी शातिर अपराधी गुड्डू सिंह था. उन्होंने बताया कि अगवा करने में गोगरी थाना क्षेत्र के सिसवा गांव निवासी पंडित यादव, नवगछिया जिले के थाना बिहपुर के सोनवर्षा निवासी व्यास कुवंर तथा मंझौल थाना के कारे महतो शामिल था. मालूम हो कि परबत्ता थाना क्षेत्र के परबत्ता चैती दुर्गा स्थान के पास बीते 18 दिसंबर की रात करीब 10 बजे अपहृत पंकज साह का अपहरण कर लिया गया. पंकज के मोबाइल से ही परिजनों से 15 लाख की फिरौती की मांग की थी. एसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement