खगड़िया/गोगरी : तेज सर्द हवाओं ने रविवार को दिन भर खिली धूप को भी बेअसर कर दिया. सूरज की चमक से लोगों को गरमाहट मिली, तो ठंड हवाओं ने खुले में खड़ा होना मुश्किल कर दिया. हालांकि दिन के तापमान में वृद्धि दर्ज की गयी है. शाम होते ही घने कोहरे से सड़कों पर सन्नाटा पसर गया.
रविवार को कम कोहरे के साथ सुबह से ही तेज सर्द हवाएं चल रही थीं. करीब सात बजे से ही धूप निकल आयी थी, लेकिन सर्द हवाओं के कारण धूप की गरमाहट का एहसास नहीं हो पा रहा था. बाहर निकलने पर हवा से ठंड लग रही थी. हालांकि सूरज की गरमी ने अपना असर दिखाया. शनिवार की तुलना में रविवार अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गयी, जो 24 डिग्री सेल्सियस रहा.