खगड़िया : मुख्यमंत्री के आगमन से पहले बुधवार को पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर लंबीत मामले की समीक्षा की. साथ ही पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री सचिवालय से प्राप्त जांच के प्रगति के जानकारी दी. उन्होंने पदाधिकारियों को अविलंब सचिवालय से प्राप्त जांच रिपोर्ट को निष्पादित करने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक ने बारी बारी से सभी थाना के कांडों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र जैसे नदी व पगडंडी द्वारा शराब का व्यापार करने वालों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया. उन्होंने ठंड के मौसम में होने वाली संभावित घटनाओं की जानकारी ली.
और गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया. एसपी ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को बताया कि ठंड व कुहासा के समय चोरी की घटनाएं होने की संभावनाएं बनी रहती है. इसलिए रात्रि गश्ती पर विशेष चौकस रहे. उन्होंने कहा कि रात्रि गश्ती में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने लंबित मामले का निष्पादन करने, लाल वारंटी की गिरफ्तारी करने, कोहरा के समय होने वाली घटनाएं, वाहन चेकिंग आदि करने का निर्देश दिया.
मौके पर एएसपी अभियान विमलेश चंद्र झा, एएसपी राकेश कुमार सिन्हा, डीएसपी रामानंद सागर, पुलिस इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष अभिषेक, गंगौर ओपी अध्यक्ष प्रतोष कुमार, चौथम थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी, महिला थानाध्यक्ष किरण कुमारी, बेलदौर थानाध्यक्ष शशि कुमार आदि मौजूद थे.