मुश्कीपुर के कप्तान नैयर आजम ने टॉस जीत कर पहले साइड चुना
Advertisement
सहरसा को 5-2 से हरा मुश्कीपुर फाइनल में
मुश्कीपुर के कप्तान नैयर आजम ने टॉस जीत कर पहले साइड चुना गोगरी : स्थानीय जनता मैदान में आयोजित सज्जाद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच सहरसा व स्थानीय टीम मुश्कीपुर के बीच खेला गया़ सहरसा और मुश्कीपुर के बीच खेले गये रोमांचक मुकाबले में मुश्कीपुर ने सहरसा को पांच के मुकाबले दो गोल […]
गोगरी : स्थानीय जनता मैदान में आयोजित सज्जाद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच सहरसा व स्थानीय टीम मुश्कीपुर के बीच खेला गया़ सहरसा और मुश्कीपुर के बीच खेले गये रोमांचक मुकाबले में मुश्कीपुर ने सहरसा को पांच के मुकाबले दो गोल से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली़ खेले गये दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मुश्कीपुर के कप्तान नैयर आजम ने टॉस जीत कर पहले साइड चुना़ सहरसा की टीम ने मैच की शुरुआत से ही शानदार खेल का प्रर्दशन करना शुरू किया़ मैच के दूसरे मिनट में सहरसा के 10 नं जर्सी पहने खिलाड़ी मो दानिश ने मैदानी गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी़
खेल के 12वें मिनट में कारे पासवान ने ही अपनी टीम के लिए दूसरा गोल दाग दिया़ जिससे स्थानीय टीम के खेमे में निराशा छा गयी़ इसी बीच मुश्कीपुर के गोली भी घायल हो गये़ खेल कुछ देर के लिए रूका रहा़ प्राथमिक उपचार के बाद जैसे मुश्कीपुर की टीम में अचानक उर्जा का संचार हो गया़ मुश्कीपुर के खिलाड़ी नैयर आजम, मो़ सदाब, भरत यादव और फुल बैक बंटी ने एक के बाद एक कर शानदार खेल का प्रदर्शन शुरू किया. कई शार्ट तो सहरसा के गोल पोस्ट के अगल-बगल और उपर से निकल गयी़ लेकिन पहले हॉफ में मध्यान्तर से कुछ देर पहले 35वें मिनट में मुश्कीपुर के 11 नं की जर्सी पहने खिलाड़ी मो सदाब ने मुश्कीपुर के लिए पहला गोल दागा़ मध्यानतर तक सहरसा 2-1 से आगे थी़ मैच के दूसरे हॉफ में मुश्कीपुर ने भी दबाव बनाना जारी रखा. मुश्कीपुर के मो़ सदाब ने ही 50वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया़ उसके बाद मुश्कीपुर के खिलाड़ी ज्यादा ही आक्रामक हो गये़ 09 नं की जर्सी पहने नैयर आजम ने मैच के 61वें मिनट में मुश्कीपुर की ओर से गोल टीम को बढत दिला दी़ मुश्कीपुर के मो. सदाब ने उसके बाद 65वें और 78वें मिनट कर अपनी टीम के लिए पांचवां और अपना चौथा गोल दाग कर अजेय बढ़त दिला दिया़ मुश्कीपुर के मो सदाब को हैट्रिक सहित चार गोल करने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया़ वहीं स्वस्तिम हॉस्पीटल की ओर से 500 रूपये नकद इनाम दिया गया़ इस प्रकार मुश्कीपुर ने सहरसा को 5-2 से हरा कर फाइनल में अपनी जगह बना ली़ मुंगेर की टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है़ बुधवार 30 नवंबर को मुश्कीपुर और मुगेर के बीच फाइनल मुकाबला खेला जायेगा़ मैच में रेफरी की भूमिका में बिहार पैनल के रेफरी राहुल कुमार और लाइंस मैन की भूमिका सिद्घेश कुमार राहुल यादव ने निभाया़ वहीं उद्घोषक की भूमिका में शिक्षक प्रभाष कुमार और सुभाषचंद्र रंजन मौजूद थे़ मैच का शुभारंभ स्वस्तिम हॉस्पीटल निदेशक डॉ संजय कुमार और डॉ ट्विंकल ने संयुक्त रूप् से फीता काट कर किया़ उसके बाद अतिथि को दोनों टीम के खिलाडि़यों से परिचय कराया गया़ कमेटी को हॉस्पीटल की ओर से 11 हजार रूपये का चेक भी दिया गया़ डॉ़ संजय ने उपस्थित दर्शकों से कहा कि खेल से लोगों के मानसिक शारीरिक और बौद्धिक विकास होता है़
इसलिए मानव जीवन में खेल की अहम भूमिका होती है़ कमेटी के अध्यक्ष कैलाशचंद्र यादव, महासचिव जावेद अख्तर व औरंजेब आलम ने बताया कि मुंगेर का मुकाबला मुश्कीपुर से 30 नवंबर को होगा़ मैच को सफल बनाने में मो़ सज्जाद के पिता पूर्व मुखिया मंसूर अली, युवा जदयू के जिला प्रधान महासचिव अमोद कुमार उर्फ राजू चौधरी, पूर्व विधायक नईम अख्तर, वकील यादव, हमजा रजा, मुश्कीपुर पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार, सरपंच वीरप्रकाश चौरसिया, विजय कुमार निराला, आनंद कुमार यादव, विकास कुमार आनंद नैयर आजम, सरफराज आलम उर्फ बंटी, सरफराज आलम, बब्बन आलम, ज्ञान किशोर सिंह, शमशुद्दीन, मनोज साह, ब्रह्मदेव सिंह, शमद आलम, नन्हू आलम, महमूद आलम, सुमीत कुमार, संजय सत्यार्थी, पंकज सिन्हा, बिजय शर्मा, अनिल शर्मा, तरूण कुमार, अरूण कुमार बुकनी, सुबोध कुमार, चतुरानंद सहित दर्जनो ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement