सतरकटैया : बैंक ऑफ इंडिया के आरण शाखा में गुरुवार को चोरी के बाद शनिवार को स्टीलेज कंपनी के एक्सपर्ट कुमार मुन्ना ने सेफ का लॉक खोला. इसमें रखे सारे पैसे सुरक्षित हैं. लॉकर खोलते समय बैंक प्रबंधक आलोक आनंद, कैशियर यदुनंदन मेहता, बिहरा थानाध्यक्ष सरवर आलम सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
बैंक के लॉकर में बंद लाखों रुपये सुरक्षित रहने से बैंक व पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है. हालांकि सीसीटीवी फुटेज अनुसार दो चारों को मुंह ढंक कर घुसते देखे जाने के बाबजूद अब तक न तो चोरों का पहचान की गयी और न ही किसी की गिरफ्तारी की गयी है. पुलिस प्रशासन का यह रवैया लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
मालूम हो कि गुरुवार की रात ग्यारह बजे के बाद चोर बैंक की खिड़की तोड़कर घुसे और सबसे पहले वहां लगे पांच सीसीटीवी कैमरे को तोड़ डाला. उसके बाद बैंक के विभिन्न काउंटरों के साथ छेड़छाड़ करते लॉकर का गेट तोड़कर अंदर घुसे और कैश सेफ को भी तोड़ने का प्रयास किया. हालांकि लॉकर में लोहे का तिनका फंस जाने से यह सेफ बैंक की चाभी से भी नहीं खुल रहा था. इस कारण उस सेफ को खोलने के लिए कंपनी के एक्सपर्ट को बुलाना पड़ा.