खगड़िया: भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर डाक कर्मियों के हड़ताल के दूसरे दिन लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. गुरुवार को भी लोग डाक घर का चक्कर लगाते रहे.
उपडाकपाल रामयतन साह ने बताया कि राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय हड़ताल था. पुन: शुक्रवार से नियत समय पर लोगों का काम शुरू हो जायेगा.
उन्होंने बताया कि 15 सूत्री मांगों को लेकर डाक कर्मचारी हड़ताल पर हैं. वहीं उप सचिव सिकेंद्र ठाकुर, मनोज कुमार, प्रदीप कुमार, वैद्यनाथ मंडल, महेश प्रसाद यादव आदि ने बैठक कर कहा कि यदि डाक कर्मियों की मांगे पूरी नहीं हुई तो आगे भी डाक कर्मी आंदोलन करेंगे.