खगड़िया: बिहार राज्य विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर संघ के लोग 11 फरवरी से चल रहे अनिश्चित कालिन हड़ताल पर डटे हैं. हड़ताल पर डटे सभी कर्मचारी की मांगे जायज हैं.
इनके मांगों का समर्थन करते हुए नगर सभापति सह लोकसभा उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस मनोहर कुमार यादव ने कहा कि बिहार सरकार हमेशा छात्रों के जीवन से खिलवाड़ करती आ रही है. उन्होंने कहा कि 15 फरवरी से इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है. हड़ताल की वजह से छात्रों को एडमिट कार्ड लेने में परेशानी का सामना करना पर रहा है.
अगर शिक्षकेत्तर कर्मचारी की जायज मांगे जल्द से जल्द पूरी नहीं की जाती है तो युवा कांग्रेस समर्थन के साथ साथ आंदोलन करने पर विवश हो जायेगी.
शिक्षकेत्तर कर्मचारी के हड़ताल के समर्थन में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दीपक चंद्रवंशी ने भी सरकार की निंदा की है. वहीं युवा कांग्रेस के बेलदौर अध्यक्ष चंदन सिंह, खगड़िया विधान सभा अध्यक्ष आसिफ नजीर, अलौली अध्यक्ष असद उल्लाह शाद ने भी समर्थन किया है.