कुरसेलाः कटरिया सिमड़गाछ के समीप बुधवार को एनएच-31 पर ट्रक से कुचल कर बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान विजय कुमार मंडल (36) खगड़िया जिला थाना के मथाड़ गांव निवासी के रूप में की गयी है.
बाइक सवार युवक नवगछिया से कुरसेला की ओर आ रहा था. इसी बीच कटरिया सिमड़ गाछ के समीप एक यात्री बस के पीछे बाइक सवार सड़क पर आगे बढ़ने के लिए रूका हुआ था. नवगछिया की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने पीछे से रूके बाइक सवार को आकर कुचल दिया. दुर्घटना स्थल पर ही बाइक सवार की तत्क्षण मौत हो गयी. जानकारी अनुसार समेली प्रखंड क्षेत्र के मिलकी ग्राम में युवक का ससुराल था.
वह कुछ वर्षो से यही रह रहा था. कुरसेला थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष बीडी मुमरू, अनि श्याम बाबू राय ने घटनास्थल पर पहुंच कर दुर्घटना करने वाले ट्रक को जब्त कर मृत युवक के शव को थाना लाया. ट्रक का चालक, खलासी फरार बताया जाता है. दुर्घटनाग्रस्त बाइक का नंबर बीआर-11जी-6704 के साथ आदित्य राज लिखा हुआ था. ट्रक का नंबर बीआर-10बी-3709 बतलाया गा है.