बेलदौर : थाना क्षेत्र के एनएच 107 नई जीरोमाइल के समीप ऑटो पलटने से एक किसान की मौत हो गयी. जबकि एक दंपती घायल हो गये. किसान के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घायल का इलाज पीएचसी में जारी है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को ऑटो उसराहा से बेलदौर जा रहा था. इसी दौरान एनएच 107 के रामनगर चौक समीप गांव के किसान मोदन चौधरी बेलदौर आने के लिए उक्त ऑटो पर सवार हुआ. ऑटो जब नई जीरोमाइल चौक समीप पहुंचा तो चालक का संतुलन बिगड़ गया.
असंतुलन के कारण ऑटो पलट गया. ऑटो पर सवार किसान मोदन चौधरी व बेलदौर निवासी दंपती मनोहर सदा एवं इनकी पत्नी गीता देवी घायल हो गया. घायलों को आनन-फानन में आसपास के ग्रामीणों ने पीएचसी पहुंचाया. पीएचसी में इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल किसान मोदन चौघरी ने दम तोड़ दिया. जबकि घायल दंपती का इलाज चल रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटनास्थल पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जूट गयी. वहीं दूसरी ओर मृतक किसान के घर माहौल गमगीन था.