23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुराने नोट बदलने की रही होड़

अफरा-तफरी. बैंक खुलने के साथ ही उमड़ी लोगों की भीड़ बैंक की हर शाखा में लोग हजार व पांच सौ के नोट जमा करने व इसे बदल कर दूसरा नोट लेने पहुंचे थे. कुछ शाखा में नोट बदलने व जमा करनेवालों की भीड़ अधिक थी, तो कुछ जगहों पर थोड़ी कम. वहीं राशि के अभाव […]

अफरा-तफरी. बैंक खुलने के साथ ही उमड़ी लोगों की भीड़

बैंक की हर शाखा में लोग हजार व पांच सौ के नोट जमा करने व इसे बदल कर दूसरा नोट लेने पहुंचे थे. कुछ शाखा में नोट बदलने व जमा करनेवालों की भीड़ अधिक थी, तो कुछ जगहों पर थोड़ी कम. वहीं राशि के अभाव में कई जगहों पर नोट नहीं बदले गये.
खगड़िया : पांच सौ व एक हजार के पुराने नोट के बंद होने का असर गुरुवार को जिले के कई बैंकों में दिखा. जल्द से जल्द हजार व पांच सौ रुपये के नोट बदलने की छटपटाहट यह बताने को काफी था कि सरकार के इस फैसले से फिलहाल लोगों को कितनी परेशानी हुई है.
जिले भर में अलग-अलग बैंकों के सौ शाखाएं गुरुवार को बैंक की हर शाखा में लोग हजार व पांच सौ के नोट जमा करने तथा इसे बदल कर दूसरा नोट लेने पहुंचे थे.
कुछ शाखा में नोट बदलने व जमा करने वालों की तादाद बहुत अधिक थी तो कुछ जगहों पर थोड़ा कम थी, लेकिन हर जगह पर लोगों की परेशानी एक ही जैसी थी. कल तक जिस हजार व पांच सौ के नोट को अपनों से भी छुपा कर रखते थे, लेकिन आज यही नोट लोगों के जी का जंजाल बना हुआ था.
लोगों को हुई परेशानी
बैकों में लोगों को हजार व पांच सौ रुपये जमा करने में परेशानी नहीं हुई. हां, जमा करने के लिए बैंकों में लोगों की लाइनों का सामना जरूर करना पड़ा, लेकिन नोट बदलने में कई बैंकों में परेशानी हुई. बैंक ऑफ इंडिया की खगड़िया शाखा में बैंक खुलते ही लोगों की लंबी लाइन लग गयी, जहां घंटों इंतजार के बाद बड़ी मुश्किल से मात्र दो हजार बदले गये.
क्योंकि यहां राशि का अभाव बताया गया था. सेंट्रल बैंक, एसबीआई, यूनियन बैंक सहित अन्य बैंकों की शाखा में भी लोगों की भीड़ थी. जबकि यूनियन बैंक कोसी काॅलेज शाखा सहित जिले के कई शाखा में कैरंसी चेस्ट से नये नोट नहीं आने की वजह से यहां राशि का अभाव था. जिस कारण काफी देर तक नोट बदलने का काम ठप रहा. इन शाखाओं में सिर्फ हजार व पांच सौ के नोट ही जमा हुए. इसी तरह कैनरा बैंक शाखा ओलापुर गंगौर, को-आपरेटिव बैंक में भी रुपये नहीं बदले गए. जिससे लोगों को परेशानी हुई.
आठ बजे ही खुल गया बैंक
अत्यधिक लोगों के बैंक आने की संभावना के मद्देनजर बिहार ग्रामीण बैंक की मुख्य शाखा को दो घंटे पहले ही खोल दिया गया. मुख्य शाखा प्रबंधक आरएस जैन ने बताया कि लोगों की सुविधा के मद्देनजर गुरुवार को सुबह आठ बजे ही शाखा को खोल दिया गया.
पुलिस की थी तैनाती
पहले से ही यह माना जा रहा था कि हजार व पांच सौ के नोट बंद होने के बाद जब गुरुवार को बैंक खुलेगी तो यहां अन्य दिनों से कहीं अधिक भीड़ इकठ्ठा होगी. भीड़ के कारण बैंकों में शांति व्यवस्था भी भंग हो सकती है. इसी को ध्यान में रखते हुए शहर के कई बैंकों की शाखाओं में स्थिति नियंत्रित रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. कुछ बैंकों में सुरक्षा को लेकर तैनात किये गये पुलिस बल को मशक्कत करनी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें