18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इधर युवक की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया

धपड़ी-शामपुर के बीच जोगनी बाबा स्थान के पास की घटना दो दिन से था लापता आत्महत्या का दिया गया रूप, पुलिस कर रही जांच हवेली खड़गपुर : धपड़ी व शामपुर के बीच जोगनी बाबा स्थान के समीप गुरुवार की सुबह पेड़ से लटका 26 वर्षीय एक युवक का शव मिला. उसकी पहचान बढ़ौना पंचायत के […]

धपड़ी-शामपुर के बीच जोगनी बाबा स्थान के पास की घटना

दो दिन से था लापता
आत्महत्या का दिया गया रूप, पुलिस कर रही जांच
हवेली खड़गपुर : धपड़ी व शामपुर के बीच जोगनी बाबा स्थान के समीप गुरुवार की सुबह पेड़ से लटका 26 वर्षीय एक युवक का शव मिला. उसकी पहचान बढ़ौना पंचायत के लक्ष्मीपुर यादव टोला निवासी भागो यादव के पुत्र मुकेश यादव के रूप में की गयी. वह पिछले दो दिनों से घर से लापता था. माना जा रहा है कि युवक की हत्या कर शव को पेड़ से टांग दिया गया. जिसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है. वैसे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की गहन जांच की जा रही है. गुरुवार की सुबह शौच के लिए जब लोग बहियार गये तो देखा कि जोगनी बाबा स्थान के पूर्ववर्ती पेड़ से एक युवक का शव लटक रहा है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण लोगों को लगा कि नक्सलियों ने हत्या कर शव को पेड़ से टांग दिया होगा.
यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली और इसकी सूचना शामपुर पुलिस को दी गयी. पुलिस पहुंच कर शव को पेड़ से उतारा और उसकी पहचान को लेकर लोगों से पूछताछ की. शव की पहचान बढ़ौना पंचातय के लक्ष्मीपुर यादव टोला निवासी भागो यादव के 26 वर्षीय पुत्र मुकेश यादव के रुप में हुई. इसकी सूचना मृतक के घर वालों को दी गयी. मृतक के भाई अमरेश यादव ने मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त की.
हत्या या आत्महत्या : कहा जा रहा है कि मृतक का अधिकांश परिवार कोलकाता में रहता है. घर में एक भाई व महिलाएं रहती है. युवक कुंवारा था और खेतीबाड़ी कर जीवन यापन कर रहा था. मंगलवार से ही वह घर से गायब था. गुरुवार को उसका शव पेड़ से लटका मिला. माना जा रहा है कि किसी पुरानी दुश्मनी अथवा प्रेम प्रसंग को लेकर हत्यारों ने मुकेश की हत्या कर दी और शव को पेड़ से टांग दिया. ताकि आत्महत्या का मामला लगे. जबकि मुकेश का दाहिना हाथ कटा हुआ था. इससे कारण वह पेड़ पर नहीं चढ़ सकता था. आखिर वह एक हाथ से कैसे फंदा तैयार कर गांछ पर चढ़ा और फांसी लगाया. यह जांच का विषय है. इतना ही नहीं मृतक का पैर भी जमीन से सटा हुआ था. आखिर पैर जब जमीन में सटा हुआ था तो किसी भी कीमत पर फंदा नहीं कस सकता था. जबकि परिवार वाले व अन्य लोग इसे आत्महत्या बता रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें