परबत्ता. प्रखंड में दीवाली और काली पूजा मेला को लेकर जिला प्रशासन ने विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये संयुक्त आदेश जारी करते हुए विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दिया है. जिला पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी ज्ञापांक 1968 दिनांक 27 अक्तूबर 16 के अनुसार संपूर्ण मड़ैया थाना क्षेत्र में सीओ शिव शंकर गुप्ता, कोलवारा में एई विनोद कुमार प्रभाकर, मड़ैया आलम बाजार चौक पर मनरेगा जेई संजय कुमार,
बलहा में बीएओ श्रवण कुमार, पसराहा थानाक्षेत्र में डीपीओ चन्द्रशेखर शर्मा, बन्देहरा काली स्थान और आस पास में जेई साकेत रंजन, सतीशनगर में एई जवाहर प्रसाद भगत, संपूर्ण परबत्ता थानाक्षेत्र में बीडीओ डॉ. कुंदन, परबत्ता बाजार में जेई अवसार आलम, नयागांव सिरियाटोला में स्वास्थ्य प्रशिक्षक विजय कुमार, तेमथा में बीसीओ राजीव रंजन, नयागांव पचखुट्टी में जेई मंजूर हुसैन, तेमथा राका में एई अखिलेश कुमार, उदयपुर में मनरेगा पीओ रामगंगा, सलारपुर में कार्य निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, कन्हैयाचक में एमओ घनानंद, भरतखंड में जेई संजय कुमार, खजरैठा में कार्य निरीक्षक पारसनाथ पासवान को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है.