जुर्म. कानून ताक पर रख होती है पटाखे की बिक्री
Advertisement
बिना लाइसेंस बेचा जा रहा बाजार में पटाखा
जुर्म. कानून ताक पर रख होती है पटाखे की बिक्री बिना लाइसेंस के खुले पटाखों की दुकानों में सुरक्षा नियमों का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. ऐसे दुकानों में अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नहीं लिया गया है. खगड़िया : दीपावली का त्योहार आते ही बाजार के साथ-साथ गलियों में पटाखों की […]
बिना लाइसेंस के खुले पटाखों की दुकानों में सुरक्षा नियमों का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. ऐसे दुकानों में अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नहीं लिया गया है.
खगड़िया : दीपावली का त्योहार आते ही बाजार के साथ-साथ गलियों में पटाखों की दर्जनों दुकानें खुल गयी हैं. बिना लाइसेंस के खुले पटाखों की दुकानों में सुरक्षा नियमों का ख्याल नहीं रखा जा रहा है.
ऐसे दुकानों में अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नहीं लिया गया है. प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी बाजार में कई पटाखों की दुकान खुल गयी है. ऐसे पटाखों की दुकानों में अग्नि से बचाव को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गयी है.
घनी आबादी के बीच खुले हैं दुकान :पटाखों की दुकानें नियम के अनुसार, घनी आबादी व होटलों के पास नहीं खोला जाना है. इसके बाद भी शहर के मुख्य रोड में पटाखों की कई दुकानें खुली हैं. इसके अलावे मेन रोड, महेशखूंट बाजार, परबत्ता, मडैया आदि के भी गली मुहल्लों में पटाखों की कई दुकानें खुली हैं.
जिला मुख्यालय के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में खुली पटाखों की दुकानों में भी सुरक्षा का ख्याल नहीं रखा जा रहा है.
अस्थायी लाइसेंस भी नहीं है दुकानों को : जिला व ग्रामीण इलाकों में खुले पटाखों की दुकानों को अस्थाई तौर पर भी लाइसेंस नहीं मिल पाया है. शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र हर जगह पटाखा की बिक्री खुलेआम की जा रही है. शहर में तो जगह-जगह दुकानें खुल गयी है. यह जानकर हैरानी होगी कि पटाखा की एक भी दुकान का लाइसेंस नहीं है. यानी अवैध रूप से इसकी बिक्री की जा रही है. यह बात अलग हैं कि अब प्रशासन ने पटाखा विक्रेताओं को लाइसेंस लेने को कहा है. साथ हीं पटाखा बेचने के लिए शहर में स्थल निर्धारित नहीं किये गये है.
खास बातें
प्रशासन ने नहीं निर्धारित किया बिक्री स्थल
एसडीएम के पास आवेदन देना होगा कारोबारियों को
सुरक्षा नियमों का पालन नहीं
बाजार के गलियों में खुल गयी हैं पटाखे की दुकानें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement