खगड़िया : जिला स्तरीय युवा महोत्सव के समापन के बाद गुरूवार को चयनीत कलाकारों की सूची जारी कर दी गयी है. निर्णायक मंडल गणेश पाल, संजय बिहारी पंडित, धिरेंद्र कुमार आदि ने चयनीत कलाकारों की सूची जारी करते हुये सुगम संगीत के लिए प्राणजल कुमार, अंजनी, राहुल देव वर्मण चयनित किये गये. वहीं शास्त्रीय उपशास्त्रीय गायन में प्रीतम कुमारी व रंभा कुमारी चयनीत हुयी.
वाद्यय वादन एकल प्रतियोगिता में वरूण, विपीन कुमार चयनीत किया गया. निर्णायक मंडल के सदस्यों ने एकांकी नाटक के लिए सिकंदर कुमार, अनोज कुमार, राम कुमार, ब्रज किशोर सहनी, आदर्श कुमार, अजय कुमार, राहुल कुमार को चयनीत किया. लोक गीत प्रमतियोगिता के लिए गोपाल, रंभा व संजय कुमार को चयनीत किय गया. वहीं चित्रकला प्रतियोगिता के लिए सुरभी कुमारी, नेहा कुमारी, राजनंदनी कुमारी को चयनीत किया गया. मुर्ति प्रतियोगिता के लिए भदय कुमार को चयनीत किया गया.