ग्रामीण क्षेत्र में 10 तो शहरी क्षेत्र में 25 एमएल की कटौती
Advertisement
केरोसिन की मात्रा में कटौती, बढ़ी कीमत
ग्रामीण क्षेत्र में 10 तो शहरी क्षेत्र में 25 एमएल की कटौती 38 से 40 पैसे प्रति लीटर हुई बढ़ोत्तरी जिले के साढ़े तीन लाख से लाभुक होंगे प्रभावित खगड़िया : अक्तूबर माह से जिले के साथ साथ राज्य के सभी उपभोक्ताओं को कम केरोसिन मिलेगा. राज्य स्तर से एक बार फिर उपभोक्ताओं को जनवितरण […]
38 से 40 पैसे प्रति लीटर हुई बढ़ोत्तरी
जिले के साढ़े तीन लाख से लाभुक होंगे प्रभावित
खगड़िया : अक्तूबर माह से जिले के साथ साथ राज्य के सभी उपभोक्ताओं को कम केरोसिन मिलेगा. राज्य स्तर से एक बार फिर उपभोक्ताओं को जनवितरण दुकानों पर मिलने वाले केरोसिन में कटौती तथा दर में मामूली वृद्धि की गयी है. केरोसिन में हुई कटौती व मुल्य वृद्धि के संबंध में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव ने राज्य के सभी डीएम को पत्र लिखा है तथा इसकी जानकारी दी है. विभाग का नया आदेश अक्तूबर से ही लागू होगा. ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं की बात की जाय तो नये आदेश के मुताबिक अब इन्हें प्रति माह 2.40 लीटर ही केरोसिन मिलेगा.
पिछले माह तक ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 2.50 लीटर केरोसिन मिलता था. इससे पहले उपभोक्ता को 2.75 लीटर केरोसिन प्रतिमाह मिलता था. नये आदेश के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता को अब 10 एमएल कम केरोसिन मिलेगा. वहीं शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अक्तूबर माह से लागू नये आदेश के मुताबिक अब एक लीटर केरोसिन ही मिलेगा. पूर्व में शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता को 1.25 लीटर तथा इसके पहले 1.50 लीटर केरोसिन प्रति माह दिये जाते थे. यानी नये आदेश के अनुसार शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अब 25 मिली लीटर कम केरोसिन मिलेगा. जानकारी के मुताबिक केरोसिन की दर में भी वृद्धि की गयी है. राहत की बात यह है कि यह वृद्धि मामूली है. जानकार बताते हैं कि 38 से 40 पैसे प्रति लीटर केरोसिन की दर में वृद्धि की गयी है. नये आदेश के मुताबिक थोक विक्रेता को 16.40 रुपये प्रति लीटर केरोसिन मिलेंगे. जबकि ये 17 रुपये 40 पैसे प्रति लिटर की दर से डीलरों को उपलब्ध करायेंगे. केरोसिन में की गयी कटौती एवं दर में की वृद्धि से जिले के साढ़े तीन लाख परिवार प्रभावित होंगे. आंकड़ा के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र में कूपनधारी की संख्या जहां 3 लाख 48 हजार 211 है. वहीं खगड़िया शहर में 12 हजार 438 एवं गोगरी में 97 सौ 80 लोगों को केरोसिन मिलता है.
कूपन के आधार पर मिलेगा
अक्तूबर का राशन व केरोसिन कूपन के आधार पर उपभोक्ताओं मिलेगा. विभागीय जानकारी के मुताबिक राज्य स्तर से प्राप्त कूपन का वितरण अंतिम चरण में है. इस माह से जून तक का राशन व केरोसिन अब कूपन के आधार पर मिलेगा. उल्लेखनीय है कि कूपन प्रप्त नहीं होने के कारण जुलाई, अगस्त तथा सितंबर माह का राशन केरोसिन का वितरण सूची के आधार पर किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement