रेलवे लाइन के उत्तरी दिशा से आने वाले यात्रियों को अब टिकट प्राप्त करने में आसानी होगी. रेल प्रशासन स्टेशन पर दूसरा टिकट घर बना रहा है. वहीं स्टेशन रोड जाने के लिए दूसरे पुल का भी निर्माण हो रहा है.
Advertisement
स्टेशन पर बन रहा दूसरा टिकट घर खुशखबरी. अब यात्रियों को नहीं होगी परेशानी
रेलवे लाइन के उत्तरी दिशा से आने वाले यात्रियों को अब टिकट प्राप्त करने में आसानी होगी. रेल प्रशासन स्टेशन पर दूसरा टिकट घर बना रहा है. वहीं स्टेशन रोड जाने के लिए दूसरे पुल का भी निर्माण हो रहा है. खगड़िया : रेलवे लाइन के उत्तरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को पश्चिमी ढाला […]
खगड़िया : रेलवे लाइन के उत्तरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को पश्चिमी ढाला और संसारपुर ढाला पार कर रेलवे लाइन के दक्षिण में अवस्थित स्टेशन के टिकट घर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उत्तर पार के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने स्टेशन पर दूसरा टिकट घर बना रहा है. इस टिकट घर में 4 टिकट काउंटर होंगे. जिससे रेलवे लाइन के उत्तरी दिशा से आने वाले यात्रियों को टिकट प्राप्त करने में आसानी होगी. बताते चलें के बस के द्वारा बखरी,
ओलपुर गंगोर, अलौली, भदास, बछौता, मथुरापुर, सन्हौली तथा सोनमनकी व माड़र, संसारपुर, रांको आदि जगहों से आने वाले पांच लाख की आबादी को इस टिकट काउंटर से टिकट प्राप्त करने में आसानी होगी. हड़बड़ी में प्लेट फॉर्म होकर टिकट खरीदने के लिए जाने वाले यात्रियों को बेवजह आरपीएफ, टीटीइ तथा टीसी के द्वारा फजीहत होने से भी बचेंगे.
टिकट घर के लिए बनाया जा रहा है पहुंच पथ: रेलवे लाइन के उत्तरी दिशा से आने वाले यात्रियों को नये टिकट घर से टिकट प्राप्त करने के लिए पहुंच पथ बनाया जा रहा है, जो जीआरपी बैरक से सन्हौली दुर्गास्थान तक होगा. इस 600 गज लंबी सड़क के द्वारा रेलवे स्टेशन से पश्चिम तथा पूरब दिशा से आने वाले यात्रियों के लिए पहुंच पथ का काम करेगा.
निर्माणाधीन भवन.
प्लेटफॉर्म चार बन जायेगा रैक प्वाइंट
रेलवे लाइन की उत्तरी दिशा से आने वाले यात्रियों को शहर के स्टेशन रोड से जोड़ने के लिए भी प्रयास जारी है, जिससे बस के द्वारा बखरी, ओलापुर गंगोर, अलौली, भदास, बछौता, मथुरापुर, कमलपुर आदि के लोगों को जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन पार करने की जरुरत नहीं पड़ेगी. यह फूटओवर ब्रिज सन्हौली रेलवे ब्रीज के समानान्तर पश्चिमी दिशा में होगी. जो रेलवे के जीआरपी बैरक या पावर हाउस के सामने से बन कर शहर के स्टेशन रोड को जोड़ने का काम करेगा.
नये टिकट घर निर्माण के बाद रेलवे का वर्तमान रैक प्वाइंट प्लेट फॉर्म नंबर 4 बन जायेगा. इसके साथ ही मुंगेर-जमानपुर, समस्तीपुर तथा अलौली से आने वाली भावी ट्रेनों का ठहराव स्थल होगा. अब रेलवे स्टेशन पर पहले से अधिक ग्रहण क्षमा होगी. जिससे एक बार में रेलवे स्टेशन पर चार ट्रेनें इन कर सकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement