खगड़िया : जिले के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों के दो दिनों की हड़ताल पर चले जाने से कार्यालयों के कामकाज प्रभावित हुआ है. मंगलवार को कार्यालयों में कार्यपालक सहायकों के हड़ताल पर रहने से सन्नाटा रहा. इससे जरूरी कामों को लेकर अनुमंडल व प्रखंड मुख्यालयों तक पहुंचने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
Advertisement
कार्यपालक सहायक हड़ताल पर, काम प्रभावित
खगड़िया : जिले के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों के दो दिनों की हड़ताल पर चले जाने से कार्यालयों के कामकाज प्रभावित हुआ है. मंगलवार को कार्यालयों में कार्यपालक सहायकों के हड़ताल पर रहने से सन्नाटा रहा. इससे जरूरी कामों को लेकर अनुमंडल व प्रखंड मुख्यालयों तक पहुंचने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना […]
बिहार राज्य कार्यपालक सेवा संघ के आह्वान पर जिला इकाई ने अपनी मांगों के समर्थन में दो दिवसीय कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है. यह हड़ताल सरकार और प्रशासन के द्वारा किये जा रहे मनमाने रवैये के कारण किया गया है. मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद करते हुए कार्यपालक सहायकों ने समाहरणालय के समीप बैठक की. सहायकों की मांग है कि राज्य खाद्य निगम सहित अन्य विभागों से हटाये गये कार्यपालक सहायकों का पुर्ननियोजन व ससमान मानदेय का भुगतान, साथ ही मानदेय दर में वृद्धि के लिए परीक्षा लेने के विरुद्ध हड़ताल करना पड़ा. हड़ताल पर रहते हुए कार्य बहिष्कार किया जायेगा.
इन सरकारी विभागों पर पड़ा असर
कार्यपालक सहायकों के हड़ताल पर जाने के कारण आरटीपीएस, जिला व अनुमंडल शिकायत निवारण केंद्र, एसपी कार्यालय, रजिस्ट्री विभाग, योजना विभाग सहित अन्य विभागों में कार्य प्रभावित रहा.
लोगों को हुई परेशानी
कार्यपालक सहायकों के हड़ताल पर चले जाने से आम लोगों को फजीहत झेलनी पड़ी. गोगरी के सुरेश कुमार ने बताया की पहले से पता नहीं था की आज हड़ताल है. अब इतनी दूर से आने के बाद भी बिना काम कराये लौटना पड़ रहा है़ ऐसा ही हाल अन्य लोगों का भी हुआ. आरटीपीएस काउंटर पर जाति व निवास प्रमाण पत्र बनाने आये युवाओं की भीड़ रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement