विभाग के निदेशक ने खगड़िया के पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई को आरंभ किये जाने को लेकर विभागीय संकल्प जारी किया गया है.
खगड़िया : जिले के पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई चलेगी. कार्रवाई को लेकर राज्य शिक्षा विभाग के द्वारा आदेश जारी किया गया है. विभाग के निदेशक (प्रशासन) सह अपर सचिव ने सुशील कुमार ने खगड़िया के पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी सूर्यदेव पासवान के विरुद्ध विभागीय कार्रवार्इ् को आरंभ किये जाने को लेकर विभागीय संकल्प जारी किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व डीएसई के विरुद्ध प्रथम दृष्टया आरोप सत्य पाए जाने, डीएसई से प्राप्त स्पष्टीकरण की समीक्षा के बाद, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी से प्राप्त मंतव्य एवं राज्यपाल से स्वीकृति मिलने के उपरांत सरकार ने इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई आरंभ करने का निर्णय लिया है. चूंकि पूर्व डीएसई सेवा निवृत हो चुके हैं. इसलिए इनके विरुद्ध बिहार पेंशन नियमावलि 1950 के नियम 43 (बी) के तहत विभागीय कार्रवाई चलेगी. जानकारी के मुताबिक श्री पासवान भागलपुर में डीइओ के पद से सेवानिवृत हो चुके हैं.
पदाधिकारी बनाया गया है शिक्षा विभाग द्वारा : 7 सितंबर 2016 को जारी संकल्प संख्या 850 में स्पष्ट रूप से संचालन पदाधिकारी सह क्षेत्रीय शिक्षा उप निर्देशक को दो माह में इस मामले की सुनवाई कर जांच प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया है. विभागीय जानकारी के अनुसार पूर्व डीएससी के विरुद्ध तत्कालिन डीएम धर्मेंद्र सिंह ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को रिपोर्ट भेजी थी. यह रिपोर्ट लगभग चार वर्ष पूर्व डीएम ने राज्य स्तर पर भेजी थी. बताया जाता है कि तत्कालिन एमडीएम प्रभारी सह वरीय उप समाहर्ता आनंद प्रकाश ने सदर प्रखंड के कई उत्प्रेरण केंद्र सहित चौथम व बेलदौर प्रखंड में संचालित उक्त केंद्र की जांच की थी.
जांच में हर जगह अनियमितता सामने आई थी. कुछ जगह कागज पर ही केंद्र संचालित होने एवं राशि के दुरूपयोग की बातें सामने आई थी. जांच के बाद जहां स्वयं सेवी संस्था के अध्यक्ष/सचिव/ कोषाध्यक्ष के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज एवं राशि वसूली की कार्रवाई आरंभ की गयी. वहीं, इन उत्प्रेरण केंद्र के पर्यवेक्षण में लापरवाही बरतने वाले शिक्षा विभाग के पदाधिकारी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की गई थी.