18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौहार्दपूर्ण माहौल में मनायें त्योहार

खगड़िया : मोरकाही थाना परिसर में आगामी दुर्गापूजा एवं मुहर्रम को लेकर गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में माड़र उत्तरी, दक्षिणी एवं रसौंक पंचायत के मुखिया, सरपंच, आदि जनप्रतिनिधि के अलावा पंचायत के गणमान्य लोग उपस्थित थे. थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने बताया कि दुर्गापूजा कमेटी तथा मुहर्ररम कमेटी के […]

खगड़िया : मोरकाही थाना परिसर में आगामी दुर्गापूजा एवं मुहर्रम को लेकर गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में माड़र उत्तरी, दक्षिणी एवं रसौंक पंचायत के मुखिया, सरपंच, आदि जनप्रतिनिधि के अलावा पंचायत के गणमान्य लोग उपस्थित थे. थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने बताया कि दुर्गापूजा कमेटी तथा मुहर्ररम कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में बैठक की गयी. बैठक में दुर्गा पूजा कमेटी तथा मुहर्रम कमेटी से सौहार्दपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की बात कही गयी.

उन्होंने कहा कि मुहर्रम कमेटी के सदस्यों द्वारा आगामी तीन दिनों के अंदर मुहर्रम के अवसर पर निकलने वाले जुलुस व प्रदर्शन के बारे तय हो सकेगा कि जुलुस निकाला जाएगा या नहीं. इसका फैसला आगामी बैठक में किया जाएगा. बैठक में सीओ नौशाद आलम स्थानीय मुखिया सुबोध यादव, मुखिया प्रतिनिधि नन्दलाल पासवान, मजहर आलम, नर्सिंग मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें