खुशखबरी. स्वच्छता कार्यक्रम में पहुंचे सोनपुर डीआरएम ने की घोषणा
Advertisement
खगड़िया-मुंगेर के बीच बढ़ेंगी ट्रेनें
खुशखबरी. स्वच्छता कार्यक्रम में पहुंचे सोनपुर डीआरएम ने की घोषणा सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक मनोज अग्रवाल गुरुवार को खगड़िया रेलवे स्टेशन पहुंचकर खगड़िया-मुंगेर के बीच बढ़ेगी ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की बात कही. खगड़िया, बेगूसराय एवं जमालपुर से चलने वाली ट्रेन में अधिक भीड़ को देखते हुये मुख्यालय को ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का […]
सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक मनोज अग्रवाल गुरुवार को खगड़िया रेलवे स्टेशन पहुंचकर खगड़िया-मुंगेर के बीच बढ़ेगी ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की बात कही. खगड़िया, बेगूसराय एवं जमालपुर से चलने वाली ट्रेन में अधिक भीड़ को देखते हुये मुख्यालय को ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया है.
खगड़िया : स्वच्छ पर्यावरण, स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ भारत के निर्माण को चल रहे कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक मनोज अग्रवाल गुरुवार को खगड़िया रेलवे स्टेशन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्वच्छता बनाये रखने पर जोर दिया. साथ में डीसीएम दिलीप कुमार सहित अन्य रेल अधिकारी भी मौजूद थे. डीआरएम ने कहा कि खगड़िया एवं बेगूसराय से चलने वाली जमालपुर वाली ट्रेन में अधिक भीड़ को देखते हुये मुख्यालय को ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया है. जल्द ही इस पर विचार होने की संभावना है. स्वच्छता दिवस के अवसर पर श्री अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत नौ दिवसीय कार्यक्रम चलाये जायेंगे. इसके लिए कार्यक्रम भी बनाये गये हैं. प्रत्येक दिन निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्वच्छता पर रेलवे कर्मियों से कार्य कराया जायेगा.
इस अवसर पर डीआरएम ने प्लेटफार्म संख्या एक एवं दो पर भम्रण कर साफ सफाई का जायजा लिया. साथ ही उपस्थित रेल अधिकारियों को साफ सफाई से लेकर बिना बुक कराये सामानों ढुलाई पर सखती से रोक लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने आउटसोर्सिंग के सफाई कर्मी को बुलाकर उनको नियत समय पर वेतन मिलने की जानकारी भी ली. वहीं साफ सफाई से संबंधित एसिड, फेनाइल, झाड़ू, हैंडग्लबस, जूता मिलने के बारे में भी पूछा. आउटसोर्सिंग के संचालक द्वारा कर्मियों को जूता व ग्लबस उपलब्ध नहीं कराने को लेकर डीआरएम ने नाराजगी जतायी. स्टेशन परिसर स्थित पार्किंग का जायजा लिया. इसके अलावा शौचालय का साफ सफाई नियमित रूप से करने की कड़ी हिदायत दिया. डीआरएम ने आम रेल यात्रियों से स्वच्छ पर्यावरण, स्वच्छ स्टेशन बनाये रखने को लेकर अपील करते हुये कहा कि खगड़िया जंक्शन से प्राप्त राजस्व के मुताबिक रेल यात्रियों को भी सुविधा दी जायेगी. स्वच्छता अभियान के दौरान स्थानीय जंकशन चकाचक नजर आया. मुख्य द्वार पर टिकट संग्रहक तैनात थे. मौके पर स्थानीय स्टेशन अधीक्षक प्रवीण कुमार, मुख्य वाणिज्य अधीक्षक निलरतन अंबष्ट के अलावा कई रेल अधिकारी उपस्थित थे.
खगड़िया रेलवे स्टेशन पर जायजा लेते डीआरएम मनोज कुमार अग्रवाल व अन्य.
स्वच्छ पर्यावरण-स्वच्छ स्टेशन कार्यक्रम का जायजा लेने खगड़िया पहुंचे डीआरएम
शौचालय की साफ सफाई नियमित रूप से कराने की कड़ी हिदायत कर्मियों को दी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement