कटिहार : कटिहार नगर निगम कर्मचारी संघ की बैठक शुक्रवार को नगर निगम परिसर में संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह मोहन की अध्यक्षता में हुयी. संघ के सचिव अशोक कुमार द्विवेदी ने बताया कि कर्मचारियों के हित में नगर प्रशासन द्वारा उदासीनता बरतने का आरोप लगाया गया है. वहीं द्विवेदी द्वारा बताया गया कि भारत सरकार के अर्धकुशल मजदूरों की मजदूरी 350 रूपये का हवाला देते हुये तथा इस भीषण महंगाई को देखते हुये नगर निगम के प्रथम बोर्ड की बैठक में पत्र देकर अनुरोध किया गया कि अनुबंध कर्मियों को दस हजार मासिक मानदेय दिया जाये.
किंतु नगर प्रशासन द्वारा इसकी सूचना आज तक संघ को नहीं दी गयी. उक्त पत्र में क्या निर्णय लिया गया इसकी जानकारी संघ को नहीं दी गयी. इस परिस्थिति में संघ ने निर्णय लिया है कि अगर 25 सितम्बर तक नगर प्रशासन द्वारा इस संबंध में अगर उचित जवाब नहीं मिलता है तो 26 सितम्बर से संघ आंदोलन करेगी. संघ द्वारा नगर निगम में एनजीओ के माध्यम से कराये जा रहे कार्यो पर आक्रोश प्रकट किया है. इस अवसर पर प्रवेश सलीम, कैलाश चौधरी, अंबिका पासवान, पूनम सिंह, अविनाश कुमार, संतोष सिंह, गोपाल दत्ता सहित सैंकड़ों की संख्या संघ के सदस्य उपस्थित थे.