कार्यक्रम में मौजूद स्कूली छात्र-छात्राएं.
Advertisement
बच्चों को रक्तदान की महत्ता की दी जानकारी
कार्यक्रम में मौजूद स्कूली छात्र-छात्राएं. खगड़िया : मारवाड़ी युवा मंच शाखा व मिड टाउन शाखा के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को शहर के सरस्वती विद्या मंदिर के स्कूली छात्र-छात्रा को रक्तदान के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी. इस मौके पर स्लोगन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. मंच के अध्यक्ष दीपक बजाज, सचिव श्रवण […]
खगड़िया : मारवाड़ी युवा मंच शाखा व मिड टाउन शाखा के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को शहर के सरस्वती विद्या मंदिर के स्कूली छात्र-छात्रा को रक्तदान के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी. इस मौके पर स्लोगन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया.
मंच के अध्यक्ष दीपक बजाज, सचिव श्रवण चमरिया ने निबंधन, विषय भाषा, रक्तदान तथा स्वच्छता पर विस्तृत रूप से उपस्थित स्कूली छात्र छात्राओं को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली छात्र छात्राओं को जोड़ा जा रहा है. ताकि स्वच्छ भारत अभियान तथा महा रक्तदान करने से होने वाले फायदे के बारे में जानकारी देकर इसके लिये प्रेरित किया जा सके. साथ ही जिले में रक्तदान बढ़ावा मिल सके. कार्यक्रम में उज्जवल तुलसियान,
रंजिता केडिया, प्रशांत खंडेलिया, विकास कुमार मिश्र, रेखा बजाज, अरूणा बाजेरिया, निलम केडिया, आकृति राजगढिया, पूनम केडिया, खुशबू तुलसियान, संजीव तुलसियान, रोहित सहित दर्जनों शाखा के सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement