शिक्षा बचाव विषय पर संगोष्ठी का आयोजन
Advertisement
शिक्षा के क्षेत्र में तुरंत सुधार की जरूरत : सुभाष जोशी
शिक्षा बचाव विषय पर संगोष्ठी का आयोजन 1038 विद्यालय में मात्र 250 के आसपास हैं प्रधानाचार्य पंचायत के सभी विद्यालयों के शिक्षकों की उपस्थिति पर चिंता व्यक्त खगड़िया : मध्य विद्यालय खैरी के प्रागंण में जन संघर्ष के अभियान के तत्वाधान में शिक्षा बचाव विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता नीरज […]
1038 विद्यालय में मात्र 250 के आसपास हैं प्रधानाचार्य
पंचायत के सभी विद्यालयों के शिक्षकों की उपस्थिति पर चिंता व्यक्त
खगड़िया : मध्य विद्यालय खैरी के प्रागंण में जन संघर्ष के अभियान के तत्वाधान में शिक्षा बचाव विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता नीरज कुमार सिंह ने किया.
इस अवसर पर समाज सेवी सुभाषचंद्र जोशी संयोजक जन संघर्ष अभियान, पत्रकार चंद्रशेखरम, नरेश कुमार सिंह, आदि अपनी विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर समाजसेवी श्री जोशी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार दोनों लापरवाह हैं. जिले के 1038 विद्यालय में मात्र 250 के आस पास ही प्रधानाचार्य हैं.
वहीं दूसरी ओर 12 हजार शिक्षकों के स्थान पर मात्र पांच हजार के आस पास ही शिक्षक जिले में उपलब्ध हैं. ऐसी स्थिति में शिक्षा की गुणवत्ता की बात करना सरासर बेइमानी है. जोशी ने सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा जहां सितंबर महीने तक विद्यार्थियों को किताबें नहीं मिल पायी है.
वहां की पढाई की हाल भगवान भरोसे ही होगा. अत: शिक्षा को दुरूस्त करने के लिए जनता को आंदोलनात्मक राह अख्तियार करना पड़ेगा. चंद्रशेखरम ने कहा कि विद्यालय को वर्ग कक्षा के हिसाब से 75 प्रतिशत विद्यालयों में कमरों का निर्माण कराया जा चुका है. लेकिन शिक्षकों की बहाली में यदि गुणवत्ता न हो तो शिक्षा में गुणवत्ता कहां से आयेगी. नीरज कुमार ने पंचायत के सभी विद्यालयों के शिक्षकों की उपस्थिति पर चिंता व्यक्त की. कहा कि छात्र छात्राओं के शिक्षा में गुणवत्ता बड़ा सवाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement