स्काॅर्पियो पर देवघर से बेगूसराय लायी जा रही थी शराब
Advertisement
13 कार्टून शराब जब्त, दो धराये
स्काॅर्पियो पर देवघर से बेगूसराय लायी जा रही थी शराब कार्टून में थे 348 बोतल विदेशी शराब सोनो : झारखंड के देवघर से बेगूसराय ले जायी जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब को सोनो पुलिस ने रविवार की रात बटिया घाटी से पकड़ा है. रॉयल स्टैग ब्रांड के विभिन्न साइज के 348 बोतल शराब […]
कार्टून में थे 348 बोतल विदेशी शराब
सोनो : झारखंड के देवघर से बेगूसराय ले जायी जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब को सोनो पुलिस ने रविवार की रात बटिया घाटी से पकड़ा है. रॉयल स्टैग ब्रांड के विभिन्न साइज के 348 बोतल शराब स्कॉर्पियो से ले जाया जा रहा था.
13 कार्टून में शराब पैक था. पुलिस ने स्कॉर्पियो व शराब को जब्त करते हुए चालक मंजेश कुमार पिता कुशो मांझी व सवार एक अन्य युवक बिनोद कुमार पिता राम विलास यादव को गिरफ्तार कर लिया. दोनों युवक बेगूसराय जिला के गडहरा थाना क्षेत्र के बारो मोदी टोला के रहने वाले हैं, जबकि जब्त स्कॉर्पियो बेगूसराय के गडहरा निवासी सिकंदर कुमार यादव का है. गिरफ्तार युवक के पास से मोबाइल के अलावे लगभग पन्द्रह हजार रुपये भी पुलिस ने बरामद किया है.
पहली बार ला रहे थे शराब की खेप : प्रभारी थानाध्यक्ष राम दुलार प्रसाद ने बताया कि रविवार को यवकों ने झारखंड के
13 कार्टून शराब…
देवघर से शराब की खरीदारी की थी, जिसे बेगूसराय ले जा रहा था. पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने बताया कि वे लोग पहली बार ही शराब की खेप ला रहे थे. हालांकि पुलिस को शक है कि ये लोग शराब की तस्करी में काफी पूर्व से जुड़े हुए हैं. युवक के पास से बरामद मोबाइल उसके नेटवर्क का राज खोल सकता है. पुलिस ने बताया कि बटिया घाटी में एएसआइ कैलाश प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ गश्ती पर थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि चढ़ाई पर आ रही कजली रंग की एक स्कॉर्पियो पुलिस को देख वापस भागने की कोशिश कर रही है. उन्होंने तत्क्षण वाहन को पकड़ा व उसकी जांच की, तो वाहन में पीछे भारी मात्रा में शराब का कार्टून दिखा. मौके पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष ने शराब व वाहन को जब्त करते हुए उस पर सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर थाना लाया. बताते चलें कि बिहार में शराबबंदी लागू होने के साथ ही झारखंड से शराब की तस्करी शुरू हो गयी थी. कुछ महीनों में सोनो पुलिस ने इस पर विशेष चौकसी रखते हुए शराब तस्करी के दर्जन से अधिक खेप को पकड़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement