रामपुर में बाढ पीड़ितों से मुलाकात करते सुशील कुमार मोदी.
Advertisement
सुशील मोदी का बाढ़ पीड़ितों ने किया घेराव
रामपुर में बाढ पीड़ितों से मुलाकात करते सुशील कुमार मोदी. खगड़िया/गोगरी : प्रतिपक्ष के नेात सह भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को बाढ प्रभावित क्षेत्र खगड़िया, मानसी, गोगरी तथा परबत्ता के गांवों का दौरा किया. बाढ़ पीड़ित लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी. इस दौरान परबत्ता प्रखंड के माधवपुर गांव के बाढ पीड़ितों […]
खगड़िया/गोगरी : प्रतिपक्ष के नेात सह भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को बाढ प्रभावित क्षेत्र खगड़िया, मानसी, गोगरी तथा परबत्ता के गांवों का दौरा किया. बाढ़ पीड़ित लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी. इस दौरान परबत्ता प्रखंड के माधवपुर गांव के बाढ पीड़ितों ने प्रतिपक्ष के नेता मोदी का घेराव किया. पीड़ितों ने पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री मोदी को बताया कि उन्हे अब तक सूखा राशन नहीं मिला है. वे लोग किसी तरह जीवन व्यतीत कर रहे है. श्री मोदी ने बाढ पीड़ितों को बताया कि वे मुख्य सचिव व डीएम से बात करेंगे. उन्हें सभी सुविधाएं मिलेंगी.
उसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें जाने दिया. श्री मोदी ने बाढ पीड़ितों को बताया कि राज्य सरकार को खुले हाथों से मदद करनी चाहिए. अधिकांश लोग ऐसे हैं जहां अब तक राशन नहीं पहुंचा है. सरकार अन्याय कर रही है. छोटे अधिकारियों के भरोसे राहत कार्य चलाया जा रहा है. पशु चारा के लिए प्रति पशु प्रति दिन 70 रुपये तथा छोटे पशु के लिए 35 रुपये दिये जा रहे हैं. सरकार द्वारा पांच किलो चावल, दो किलो आलू,
एक किलो दाल के साथ मशाला देने का प्रावधान है. चना सत्तु भी कई जगह नहीं पहुंचा है. उन्होनें बताया कि पैसे की कोई कमी नहीं है. राहत कार्य के लिए 75 प्रतिशत भारत सरकार तथा 25 प्रतिशत राज्य सरकार दे रही है. उन्होनें बताया कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता को निर्देश दिया गया है कि वे जिला प्रशासन की मदद करे.
क्या मिलना चाहिए
पांच किलो चावल, दो किलो आलू
एक किलो दाल, मशाला
यहां घूमे पूर्व उप मुख्यमंत्री
सदर प्रखंड के रहीमपुर मोरकाही, मानसी के मटिहानी, गोगरी बांध, रामपुर, बौरना तथा परबत्ता के डुमरिया खूर्द, माधवपुर, कज्जलवन आदि गांव के बाढ पीड़ितों से मिले.पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ विधान पार्षद रजनीश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष अर्जुन शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी, कंचन पटेल, दिनकर पासवान, नगर अध्यक्ष जितेंद्र यादव, रामाकांत रजक, विजेंद्र यादव, कुमार सानु सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement