नकदी सहित आभूषण भी ले गये डकैत
Advertisement
व्यवसायी के घर 16 लाख का डाका
नकदी सहित आभूषण भी ले गये डकैत पुलिस ने तीन लोगों को लिया हिरासत में हलसी : थाना क्षेत्र के कैंदी गांव में रविवार की रात आधा दर्जन बदमाशों ने एक खाद दुकानदार के घर में डाका डाल कर घर से 16 लाख रुपये नगदी सहित आभूषण लूट लिए. घटना के संबंध में मिली जानकारी […]
पुलिस ने तीन लोगों को लिया हिरासत में
हलसी : थाना क्षेत्र के कैंदी गांव में रविवार की रात आधा दर्जन बदमाशों ने एक खाद दुकानदार के घर में डाका डाल कर घर से 16 लाख रुपये नगदी सहित आभूषण लूट लिए. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कैंदी गांव में खाद दुकानदार श्यामदेव सिंह के घर पर रविवार की रात आधा दर्जन हथियारों से लैस अपराधियों ने धावा बोल दिया़ अपराधियों ने हथियार के बल पर घर के सदस्यों को अपने कब्जे में लेकर सभी को एक कमरे में बंद कर दिया तथा सभी का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया़
सदस्यों को अपने कब्जे लेने के बाद अपराधी घर के लॉकर में रखे सारे आभूषण तथा नकदी को समेट घर से भाग निकले़ अपराधियों के घरे से जाने के बाद घर वालों ने शोर मचाया तथा इसकी सूचना हलसी थाना को दी़ इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल तीन बदमाशों को दबोच लिया.
गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस को लूट का कुछ सामान भी मिला है़
व्यवसायी के घर…
हालांकि पुलिस इस दिशा में कुछ भी कहने से परहेज कर रही है़ घटना के संबंध में गृहस्वामी श्यामदेव सिंह ने बताया कि शनिवार व रविवार को बैंक बंद रहने की वजह से शुक्रवार से लेकर रविवार तक का दुकान का सारा कैश 16 लाख रुपये घर में ही रखा था जिसे बदमाश अपने साथ लेते चले गये इसके अलावा घर की महिलाओं के गहने व जेवर भी वे साथ लेते चले गये़ इधर हलसी थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है़ पुलिस इस संबंध में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement