खगड़िया : जिला लोक शिक्षा समिति की समीक्षात्मक बैठक समिति के सभागार में गुरूवार को आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती ने की. मौके पर साक्षर भारत कार्यक्रम एवं महादलित, दलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग के अक्षर आंचल योजना अधीन संचालित सभी कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा की गयी. श्रीमती भारती ने उपस्थित सभी केआरपी एवं साक्षर भारत के सभी प्रखंड कार्यक्रम समन्वयकों को अपने दायित्वों का निर्वहन समय पर करने का निर्देश दिया. वहीं, सभी लोक शिक्षा केंद्रों पर आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाने का निर्देश दिया.
उन्होंने लोक शिक्षा केंद्रों पर साक्षरता महापरीक्षा उत्तीर्ण नव साक्षरों को प्रशस्ति पत्र देने, पांच-पांच पौधारोपण करने एवं पर्यावरण का संदेश क्षेत्र में फैलाने की बात कही. इधर, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक संजीव कुमार सिन्हा ने उपस्थित लोगों को जिले के पंचायत में साक्षरता केंद्रों पर नियमित रूप से नवसाक्षरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात कही.
जिले के सभी 129 पंचायतों में साक्षर भारत के अधीन नवसाक्षर एवं अक्षर आंचल के अंतर्गत नवसाक्षर हुए महिलाओं के लिए महापरीक्षा की पूर्व तैयारी करने का भी निर्देश दिया. इस अवसर पर सुशांत कुमार, केआरपी सरोज कुमार राय. सरिता कुमारी, आशा कुमारी, प्रेमलता कुमारी, अरिमर्दन कुमार, रामप्रवेश रजक, शशि भूषण देवजी प्रसाद, श्यामदेव प्रसाद, मनोज कुमार राय, उमेश महतो, दिनेश पासवान, आद्री प्रतिनिधि नवीन कुमार सिन्हा, रंजीत कुमार आदि उपस्थित थे.