Advertisement
फर्जी प्रमाण पत्र पर पायी थी नौकरी
शिक्षा विभाग द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्त किये गये शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है. निगरानी विभाग के इंसपेक्टर द्वारा फरजी शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है. खगड़िया : शिक्षा विभाग द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्त किये गये शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है. यही कारण […]
शिक्षा विभाग द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्त किये गये शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है. निगरानी विभाग के इंसपेक्टर द्वारा फरजी शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है.
खगड़िया : शिक्षा विभाग द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्त किये गये शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है. यही कारण है कि अब तक जिले में डेढ़ दर्जन से अधिक फरजी शिक्षकों पर प्राथमिकी करायी जा चुकी है. इसके बावजूद जिले में अभी भी सैकड़ों शिक्षक फरजी प्रमाण पत्र पर ड्यूटी बजा रहे हैं. मालूम हो कि निगरानी विभाग के इंसपेक्टर कन्हैया लाल द्वारा चौथम, अलौली तथा खगड़िया थाना में फरजी शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है.
निगरानी विभाग के इंस्पेक्टर के आवेदन पर हुई है प्राथमिकी दर्ज
सोमवार को मुफस्सिल थाना में फरजी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने वाले चार फरजी शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. निगरानी विभाग के इंस्पेक्टर के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हुयी है.
थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने बताया कि सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय परमानंद पुर में नियुक्त भदास उत्तरी गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद सिंह पुत्री अर्चना कुमारी, प्राथमिक विद्यालय गौड़ा मेंहसौड़ी में नियुक्त परमानंद पुर गांव निवासी आनंदी पासवान के पुत्र अनिल पासवान, प्राथमिक विद्यालय महुआ मुशहरी भदास में पदस्थापित संसारपुर गांव निवासी अशरफी पासवान के पुत्र चंदन कुमार पासवान, प्राथमिक विद्यालय साधुबाबा स्थान में पदस्थापित दाढ़ी भदास गांव निवासी महेंद्र ठाकुर के पुत्र पंकज कुमार द्वारा फरजी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे थे. फरजी चारों शिक्षक के विरुद्ध निगरानी विभाग के इंसपेक्टर ने प्राथमिकी करवायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement