35 दिनों बाद अलौली में जली बिजली, उपभोक्ता में खुशी
Advertisement
बिजली जलते ही ताली बजाकर किया खुशी का इजहार
35 दिनों बाद अलौली में जली बिजली, उपभोक्ता में खुशी अलौली : 35 दिनों बाद बिजली की आपूर्ति शुरू हो गयी है. जिससे उपभोक्ताओं में खुशी व्याप्त है. हालांकि लो वोल्टेज के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी हो रहा है. बल्ब जलने के साथ ही उपभोक्ता ताली बजाकर खुशी का इजहार किया. इस क्षेत्र में नौ […]
अलौली : 35 दिनों बाद बिजली की आपूर्ति शुरू हो गयी है. जिससे उपभोक्ताओं में खुशी व्याप्त है. हालांकि लो वोल्टेज के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी हो रहा है. बल्ब जलने के साथ ही उपभोक्ता ताली बजाकर खुशी का इजहार किया. इस क्षेत्र में नौ जून से ही बिजली सेवा ठप हो गयी थी. इसके लिए उपभोक्ताओं को काफी संघर्ष भी करना पड़ा.
कई दिनों तक क्षेत्र की सभी बाजार बंद रहे. मुख्य मार्ग पूरी तरह से जाम रही. विभाग के जेई को उपभोक्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय चौक पर बंधक बना कर दो घंटे तक धूप में रखा गया. बीडीओ एवं जेई के संयुक्त आश्वासन देर रात बिजली आपूर्ति होगी तब जेई को जाने दिया गया. आश्वासन के अनुरूप बिजली तो आ गयी. बिजली लगातार कैसे सही वोल्ट में उपलब्ध हो पायेगी कहा नहीं जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement