11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांद का हुआ दीदार, ईद आज

खगड़िया : जिले में बुधवार को चांद के दीदार होने के बाद गुरुवार को ईद की घोषणा किये जाने के बाद लोगों में उत्साह देखा जा रहा है़ गुरुवार को ईद मनाया जायेगा़ ईद के अवसर पर क्षेत्र के ईद्गाह में नमाज अदा की जायेगी़ शाहनगर जमालपुर के इमाम मौलाना अजमल कासमी ने बताया कि […]

खगड़िया : जिले में बुधवार को चांद के दीदार होने के बाद गुरुवार को ईद की घोषणा किये जाने के बाद लोगों में उत्साह देखा जा रहा है़ गुरुवार को ईद मनाया जायेगा़ ईद के अवसर पर क्षेत्र के ईद्गाह में नमाज अदा की जायेगी़ शाहनगर जमालपुर के इमाम मौलाना अजमल कासमी ने बताया कि सुबह के साढ़े आठ बजे ईद की नमाज अदा की जायेगी़

उन्होंने बताया कि 30 दिन तक रोजा रहने के बाद लोग दिन का भोजन ईद के दिन करेंगे़ ईद की तिथि मुकर्रर होने के बाद लोगों की भीड़ देर रात तक जमालपुर व गोगरी बाजार में लगी रही़ एक ओर जहां रेडीमेड की दुकानों में भीड़ थी. वहीं श्रृंगार की दुकानों में भी महिलाओं की भीड़ देखी गयी़ वहीं ईद को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखा़

मानवीय हितों के लिए समर्पण का दिन
रोजा साल में एक महीने का मामला है तो ईद साल के 11 महीने का प्रतीक है. रोजा अगर निजी स्तर पर जीवन की अनुभूति है तो ईद सामूहिक स्तर पर जीवन में शामिल होना है. रोजा अगर स्वयं को खुदा के नूर से जगमगाने का अंतराल है तो ईद दुनिया के इंसानों में इस रोशनी को फैलाने का नाम है. कहते हैं कि ईद का असली मकसद इंसान में अध्यात्मिकता को बढ़ावा देना तो है ही, इसका उद्देश्य सर्वधर्म संभाव भी है. ईद का दिन नये प्रण और नयी चेतना के साथ जीवन शुरू करने का दिन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें