खगड़िया : जिले में बुधवार को चांद के दीदार होने के बाद गुरुवार को ईद की घोषणा किये जाने के बाद लोगों में उत्साह देखा जा रहा है़ गुरुवार को ईद मनाया जायेगा़ ईद के अवसर पर क्षेत्र के ईद्गाह में नमाज अदा की जायेगी़ शाहनगर जमालपुर के इमाम मौलाना अजमल कासमी ने बताया कि सुबह के साढ़े आठ बजे ईद की नमाज अदा की जायेगी़
उन्होंने बताया कि 30 दिन तक रोजा रहने के बाद लोग दिन का भोजन ईद के दिन करेंगे़ ईद की तिथि मुकर्रर होने के बाद लोगों की भीड़ देर रात तक जमालपुर व गोगरी बाजार में लगी रही़ एक ओर जहां रेडीमेड की दुकानों में भीड़ थी. वहीं श्रृंगार की दुकानों में भी महिलाओं की भीड़ देखी गयी़ वहीं ईद को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखा़