बेलदौर : चोरी का विरोध कर रहे पशुपालक को चोरों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया. घटना बीती रात की है. प्रखंड के डुमरी पंचायत के रोहियामा गांव में बथान पर सो रहे पशुपालक किसान के भैंस की चोरी करने के लिए तीन चोर खूट्टा के पास खड़े थे. पशुपालक ने चोर को देखते ही शोर मचाना शुरू कर दिया. चोर ने स्थिति को भांप शोर मचा रहे पशुपालक को दो गोली मार दी. जख्मी पशुपालक को स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
परिजनों ने घायल पशुपालक को बेहतर इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल में भरती कराया. मालूम हो कि रोहियामा गांव सुरेश पासवान बथान पर सो रहे थे. इसी दौरान उनकी नींद अचानक खुल गयी. तो देखा खूट्टा के समीप दो तीन चोर खड़े थे. शोर मचाते ही चोर ने गोली चला दी. गोली किसान के पेट में लगी. सूचना पर देर रात ही घटनास्थल पहुंची पुलिस को घायल ने बताया कि गांव के ही अशोक, कृष्ण एवं सुशील खूट्टा के समीप खड़े थे. शोर मचाने पर गोली मार दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये नामजद अशोक को हिरासत में ले लिया. इधर अशोक ने बताया कि पूर्व के रंजिश के कारण उसे फंसाया गया है.